चित्तौड़गढ़
शोक संदेश : पालीवाल समाज अरनियाँ जोशी की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमति रामी बाई जोशी का निधन
मधुसुदन पालीवाल
अरनियाँ जोशी. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी अरनियाँ के समाजजनों को अत्यंत दुःख के साथ सुचित किया जाता है कि हमारे समाज की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती रामी बाई स्वर्गीय चतुर्भूज जी जोशी (ग्राम. अरनियाँ जोशी) का कल दिनांक 15 जनवरी 2026 गुरूवार को निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 15 जनवरी 2026 गुरूवार को दोपहर 1.30 बजे निज निवास ग्राम. अरनियाँ जोशी, तहसील निंबाहेड़ा, जिला चित्तौड़गढ़, राजस्थान से प्रस्थान होकर ग्राम. अरनियाँ जोशी मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ.
आप सर्वश्री श्री रामेश्वर लाल जोशी, राधेश्याम जोशी, दिनेश जोशी, कन्हैया लाल जोशी, ओमप्रकाश जोशी, की पूज्यनीय माताजी एवं जगदीश जोशी, सोहन लाल जोशी, शांति लाल जोशी, मुकेश जोशी की काकीजी, अशोक जोशी, जमनालाल जोशी, पंकज जोशी के ज्येष्ठ माताजी तथा कमलेश जोशी, गौरव जोशी, चेतन जोशी की दादी जी थी. उक्त जानकारी पत्रकार श्री मधुसुदन पालीवाल अरनियाँ जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.
- दुःख की इस घड़ी में पालीवाल वाणी मीडिया समूह की संवेदनाएं जोशी परिवार के साथ हैं, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.... ॐ शांति ॐ





