चित्तौड़गढ़
शोक संदेश : पालीवाल समाज निंबाहेडा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मीनारायण जी दवे का निधन, अंतिम यात्रा कल
paliwalwani
निंबाहेडा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी निंबाहेडा के समस्त समाजजनों को अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री लक्ष्मीनारायण पिता स्वर्गीय हरिराम जी दवे (ग्राम. बामन टुंकड़ा) हाल मुकाम निज निवास आर के कॉलोनी, गली नंबर 10, तहसील निंबाहेड़ा, जिला चित्तौड़गढ, राजस्थाऩ का आज दिनांक 28 अगस्त 2025 गुरुवार को सायं 7.00 बजे देवलोक गमन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 29 अगस्त 2025 शुक्रवार को सुबह 10.00 बजे निज निवास से प्रस्थान होकर मोक्षधाम निंबाहेड़ा, राजस्थान जाएगी.
आप सर्वश्री लालुराम जी, राधेश्याम जी, हरीश जी के ससुर जी एवं नवीन जी, गौरव जी, हेमंत जी, पंकज जी के नानाजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी मधुसुदन पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.
ईश्वर दिवंगत आत्मा को चीर शांति प्रदान करे तथा दुःखी परिवार को वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करे। ॐ शांति...शांति...शांति...!