चित्तौड़गढ़
मेवाड़ डांडिया महोत्सव 3 से भरत बाग में सभी तैयारियां पूर्ण
paliwalwaniचित्तौड़गढ़. मेवाड़ महोत्सव संस्थान चितौड़गढ़ द्वारा आयोजित नवरात्रि डांडिया महोत्सव को भव्यता के साथ मनाने हेतु भरत बाग में तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया।
मेवाड़ महोत्सव संस्थान के संयोजक शैलेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया की पिछले कई वर्षों से आयोजित मेवाड़ डांडिया महोत्सव में इस वर्ष विशेष आकर्षण माता जी की 21 फिट ऊंची प्रतिमा, विभिन्न व्यंजनों से सजा चौपाटी मार्केट, डांडिया खेलने वाले प्रतिभागियों के लिए विशेष रुप से बंगाल से आए कलाकारो द्वारा 80 गुना 80 का पंडाल का निर्माण किया जा रहा है इसके साथ ही प्रतिदिन आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भव्य पुरस्कार जैसे एलईडी टीवी, वॉशिंग मशीन, होम थिएटर, मिक्सर ग्राइंडर जैसे कई आकर्षक पुरस्कार प्रतिभागियों को प्रतिदिन अतिथियों द्वारा दिए जाएंगे ।
संस्थान के अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा के अनुसार प्रतिदिन माता जी की भव्य आरती के साथ कार्यक्रम का आरंभ होगा, नो दिन नवरात्रि डांडिया महोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन आयोजित होने वाली प्रतियोगिता इस प्रकार है दिनांक 3 अक्टूबर को फ्री स्टाइल गरबा रास, 4 अक्टूबर को मिक्स कपल डांडिया, 5 अक्टूबर को मेवाड़ प्रिंस प्रिंसेज, बच्चो की फैंसी ड्रेस,6 अक्टूबर को मिसेज मेवाड़ डांडिया, 7 अक्टूबर को मेवाड़ महाराजा डांडिया, महिला चेयर रेस, 8 अक्टूबर को मेवाड़ युगल डांडिया, 9 अक्टूबर को मेवाड महारानी डांडिया, 10 अक्टूबर को माता जी की महाआरती एवं ग्रुप डांडिया, 11 अक्टूबर को स्टार्स ऑफ डांडिया (बेस्ट ऑफ सीरीज) रात्रि में विसर्जन शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
नवरात्रि डांडिया महोत्सव में भाग लेने हेतु पंजीयन प्रारंभ हो चुका है, संपूर्ण मेवाड़ से भाग लेने हेतु अब तक 1000 से से ज्यादा प्रतिभागी अपना पंजीयन विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु करवा चुके हैं। संस्थान के प्रवक्ता मनीष मालानी ने बताया की 3 अक्टूबर को विधि विधान, पूजा पाठ के साथ शुभ मुहूर्त में माताजी की घट स्थापना भरत भाग में की जाएगी और अंतिम दिन उत्साह के साथ माताजी की प्रतिमा का विसर्जन धूमधाम से किया जाएगा।
आयोजन को सफल बनाने हेतु विभिन्न कमेटीयो का गठन किया गया। संस्थान के संरक्षक दिलीप नंदावत, अर्जुन मूंदड़ा, भरत डंग, अध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप काबरा, संयोजक शैलेंद्र सिंह चुंडावत, मोनू सलूजा, राजेश मालू, रजत सिपानी, मनीष चावला, शोभित जैन, मयंक पंड्या, शुभम शर्मा, मंगलम काबरा, विपुल तनेजा, विपुल अग्रवाल, भानु प्रताप सिंह, सुमित अगनानी, गोविंद सोनी, नितेश गिदवानी आदि ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।