भोपाल

भोपाल अपडेट : मास्क नहीं पहनना सामाजिक अपराध, अब सख्ती करवाएंगे : सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान

मनोज जोशी (दरबार)-कैलाश पालीवाल (सुंदा)
भोपाल अपडेट : मास्क नहीं पहनना सामाजिक अपराध, अब सख्ती करवाएंगे : सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान
भोपाल अपडेट : मास्क नहीं पहनना सामाजिक अपराध, अब सख्ती करवाएंगे : सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान

भोपाल । मध्‍यप्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के बीच मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मैं आज जनता से अनुरोध करना चाहता हूं, मुझे माफ कर देना मैं मास्क पर सख्ती करवाऊंगा  मास्क नहीं पहनना सामाजिक अपराध है. मीडिया से बातचीत में श्री शिवराज सिंह ने कहा कि आप अपने लिए नहीं,दूसरों के लिए भी खतरा बन रहे हैं. अपनों की जिंदगी से खेल रहे हैं कृपया करके मत कीजिए. मैं मीडिया के माध्यम से निवेदन कर रहा हूं कोरोना कर्फ्यू जनता ने लगाया है. मैं गांव के भाई बहनों से कहना चाहता हूं वह खुद तय कर लें कि हमारे गांव में जनता कर्फ्यू है और बिना काम के बाहर नहीं जाएंगे. श्री शिवराज सिंह ने कहा कि सब्जी भाजी जरूरी चीजें खरीदने के लिए कोई दो लोग तय कर दें, यह बहुत धैर्य और संयम का समय है.

● कोरोना से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही हैं

मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना संकट से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है, परंतु बिना जनता के सक्रिय सहयोग के हम इस लड़ाई को नहीं जीत पाएंगे. कोरोना संक्रमण को समाप्त करने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक करना आवश्यक है. हर व्यक्ति को यह समझना होगा कि मास्क लगाना, 2 गज की दूरी रखना, बार-बार हाथों को धोना तथा जब-तक कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं हो जाता, तब-तक बिना आवश्यक काम के घर से बाहर न निकले.

● उज्जैन, खंडवा में एयर कंसंट्रेटर से मिलने लगी आक्सीजन

प्रदेश में कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ आक्सीजन की आपूर्ति के लिए सरकार हरस्तर पर प्रयास कर रही है. बुधवार को आपूर्ति 272 टन से बढ़कर 280 टन हो गई. उज्जैन, शिवपुरी, खंडवा और सिवनी में एयर कंसंट्रेटर यूनिट लग गई हैं. मंदसौर, रतलाम, मुरैना और जबलपुर में भी तेजी से काम हो रहा है. यह जानकारी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दी. मरीज के चेहरे पर लगाई जाने वाली हवा से आक्सीजन खींचने वाली आक्सीजन कंसंट्रेटर यूनिट का इंतजाम भी कर रहे हैं. ये 180 मिल गई हैं. 16 अप्रैल को 750 और मिल जाएंगी. हमने दो हजार लेने के आदेश दिए हैं. प्रदेश को 31 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन मिल चुके हैं. 12 हजार कल (गुरुवार) तक आएंगे. अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ये इंजेक्शन कहीं यदि जल्दी पहुंचाना है तो हवाई जहाज-हेलीकाप्टर खड़े हैं, उनसे भेजो. सरकारी अस्पतालों में अब रेमडेसिविर की कोई दिक्कत नहीं है लेकिन हमें निजी की भी चिंता है. इंजेक्शन की आपूर्ति बढ़ाने के लिए कंपनियां ढूंढ रहे हैं और बात कर रहे हैं. जहां जितने इंजेक्शन मिलेंगे, मंगाकर आपूर्ति कराएंगे.

● 1 दिन में पहले 26 सौ सर्वाधिक, अब 10 हजार

सीएम श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस समय देश प्रदेश एवं दुनिया कोरोना संकट के भयावह दौर से गुजर रहे हैं. मध्यप्रदेश में पहले दौर में सितंबर माह में सर्वाधिक 2600 प्रकरण 1 दिन में आए थे, अब 10 हजार प्रकरण आ रहे हैं. सरकार युद्ध स्तर पर व्यवस्थाएं कर रही है. पिछले 5 दिनों में प्रदेश में 16 सौ बिस्तर बढ़ाए गए हैं. प्रत्येक जिले में कोविड केयर सेंटर बनाए गए हैं. पर्याप्त रेमडेसिविर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है. ऑक्सीजन के छोटे-छोटे प्लांट लगाए जा रहे हैं.

● चार स्तर पर कार्य करें कोरोना वॉलेंटियर

मुख्यमंत्री श्री सिंह ने कहा कि कोरोना वॉलेंटियर्स मुख्य रूप से चार स्तरों पर कार्य करें. पहला- कोरोना संबंधी उपचार में लोगों की मदद करना, उनकी जांच करवाना उन्हें अस्पताल पहुंचाना. दूसरा- 45 वर्ष की आयु के हर व्यक्ति को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना, उन्हें वैक्सीनेशन केंद्रों पर ले जाना तथा वैक्सीनेशन केंद्रों पर व्यवस्थाओं में सहयोग करना. तीसरा-जनता को मास्क पहनने, 2 गज की दूरी रखने आदि कोरोना संबंधी सावधानियों का पालन करने के लिए जागरूक करना. चौथा-जनता को इस बात के लिए प्रेरित करना कि वे अपने गली, मोहल्ले, वार्ड, ग्रामीण क्षेत्र में स्व-प्रेरणा से कर्फ्यू लगाएं तथा घर से बाहर न निकलें.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-मनोज जोशी (दरबार)-कैलाश पालीवाल (सुंदा)...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News