Monday, 14 July 2025

इंदौर

इंदौर से मुंबई जा रहा था कारों से भरा एक कंटेनर खलघाट पुल की रेलिंग तोड़ घिरा, ड्राइवर गंभीर घायल

paliwalwani
इंदौर से मुंबई जा रहा था कारों से भरा एक कंटेनर खलघाट पुल की रेलिंग तोड़ घिरा, ड्राइवर गंभीर घायल
इंदौर से मुंबई जा रहा था कारों से भरा एक कंटेनर खलघाट पुल की रेलिंग तोड़ घिरा, ड्राइवर गंभीर घायल

इंदौर.

मध्यप्रदेश में मौसम के बदले मिजाज से कई जगहों पर हादसे हुए हैं. आंधी और बारिश के कारण क्षेत्र में जमकर तबाही मची. आंधी से खरगोन और धार में कई स्थानों पर पेड़ गिर गए और बिजली के पोल टूट गए. आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर तो ऐसी जोरदार आंधी चली कि कारों से भरा एक कंटेनर बेकाबू होकर संजय सेतु पुल से नीचे नर्मदा में जा गिरा. कंटेनर के चालक को लोगों ने बचा लिया.

खलघाट में एक कंटेनर के नर्मदा नदी में गिरने की खबर सामने आई है. यह हादसा मंगलवार शाम को धार और खरगोन जिले की सीमा पर स्थित खलघाट के संजय सेतु पुल पर हुआ.

कंटेनर नंबर UP 32 jn7767 इंदौर से मुंबई की तरफ जा रहा था। कंटेनर के अंदर कार भरी हैं. शाम को क्षेत्र में जोरदार आंधी चली जिसके कारण सड़क पर चलता कंटेनर अनियंत्रित होकर नर्मदा नदी के पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिर गया. लोगों की मदद से ड्राइवर को बेहोशी की हालत में निकाल कर एंबुलेंस से धामनोद हॉस्पिटल भेजा गया.

जानकारी के अनुसार, इंदौर से मुंबई की ओर जा रहा एक कंटेनर वाहन अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधा नर्मदा नदी में जा गिरा. बताया जा रहा है कि कंटेनर में कारें लदी हुई थीं. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गोताखोरों और पुलिस की मदद से कंटेनर के चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. चालक गंभीर रूप से घायल है और उसे अस्पताल पहुंचाया गया है.

खलघाट का यह पुल हादसों के लिए कुख्यात रहा है, पहले भी यहां कई बड़े हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान गई है. स्थानीय लोग प्रशासन से इस जगह पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News