Tuesday, 12 August 2025

इंदौर

एक कदम जीवन की ओर : विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गीता भवन मंदिर पर संपन्न

indoremeripehchan.in
एक कदम जीवन की ओर : विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गीता भवन मंदिर पर संपन्न
एक कदम जीवन की ओर : विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गीता भवन मंदिर पर संपन्न

इंदौर. श्री इंदौर जिला माहेश्वरी युवा संगठन, श्री माहेश्वरी समाज पूर्वी क्षेत्र की सहयोगी संस्था श्री माहेश्वरी युवा संगठन पूर्वी क्षेत्र, बांगड़ मेडिकल वेलफेयर सोसायटी एवं मेडीकेयर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गीता भवन मंदिर पर संपन्न हुआ. 

पूर्वी युवा संगठन के अध्यक्ष मधुरम् राठी एवं मंत्री अरविन्द करनाणी ने बताया कि उक्त आयोजन में लोगों ने सेवा भाव से रक्तदान किया. प्रकाश लखोटिया और राम सोमानी ने बताया कि इमरजेंसी में किसी को भी रक्त की जरूरत पड़ने पर शिविर में किया गया रक्तदान, ब्लड बैंक के माध्यम से जरूरतमंद को मिल जाता है एवं जाने-अनजाने ही हम किसी की जान बचाने में सहयोगी हो जाते है.

प्रदीप इनानी एवं महेश कुमार लढ़ा ने बताया की मानव सेवा के लिए किया गया रक्तदान एक महादान है. उक्त शिविर में सुमित होलानी, खुशबू राठी, सीए गौरव माहेश्वरी, राकेश लखोटिया, रामकिशोर राठी, राजेंद्र माहेश्वरी, विनीता सोमानी, राजेश डागा, भारत सारडा, डॉ. राजेंद्र लाहोटी, मुकेश असावा, प्रशांत बिहानी, अमरचंद सोनी, श्याम मुंदड़ा आदि विशेष रूप से उपस्थित थे. अन्त में सुयश साबू ने कार्यक्रम में पधारें सभी समाजजनों का आभार माना.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
11 Aug 2025 01:06 AM एक हथौड़ी
Trending News