राजसमन्द
शोक संदेश : पालीवाल समाज मोरचना की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमति चंद्रा बाई जोशी का निधन
sunil paliwal-Anil Bagora
मोरचना. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मोरचना की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमति चंद्रा बाई पति ब्रह्मलीन श्री भंवर लाल जी जोशी का कल दिनांक 11 जून 2025 को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 11 जून 2025 को शाम 4ः15 बजे निज़ निवास ग्राम. मोरचना जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर मोरचना मोक्षधाम पर पहुंची, जहा दाह संस्कार संपन्न हुआ.
आप सर्वश्री पुरुषोत्तम जोशी, हरिशंकर जोशी, विष्णु जोशी की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी श्री दुर्गाशंकर जोशी (ग्राम. मोरचना) एवं समाजसेवी श्री कैलाश दवे ने पालीवाल वाणी को दी.