Monday, 16 June 2025

भोपाल

श्री एस. कृष्ण चैतन्य आईएएस,प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा भोपाल मेट्रो डिपो का निरीक्षण किया

paliwalwani
श्री एस. कृष्ण चैतन्य आईएएस,प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा भोपाल मेट्रो डिपो का निरीक्षण किया
श्री एस. कृष्ण चैतन्य आईएएस,प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा भोपाल मेट्रो डिपो का निरीक्षण किया

भोपाल. श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा सुभाष नगर स्थित भोपाल मेट्रो डिपो का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण किया गया. स्थलीय निरीक्षण की शुरुआत अनलोडिंग-बे से शुरू हुई एवं ऐड्मिन बिल्डिंग, ट्रैनिंग बिल्डिंग आदि प्रमुख साइट्स का मुआइना किया एवं प्रगति की विस्तृत जानकारी ली.

तत्पश्चात इन्स्पेक्शन-बे, मैन्ट्नन्स (Maintenance Bay), रिपेयर-बे, बॉउन्ड्री वॉल, डिपो रोड़ सहित विभिन्न कार्यों का अवलोकन किया. साथ ही डिपो मे चल रहे ढलान संरक्षण कार्य (Slope Protection Work) इत्यादि कार्यों का भी जायजा लिया एवं विस्तृत जानकारी ली.

प्रबंध संचालक द्वारा कॉनट्रैक्टर को निर्देश दिए कि मानसून से पहले-रोड़, Drainage (जल निकास) एवं महत्वपूर्ण कार्यों को ससमय पूर्ण कर लिया जाए, जिससे अन्य कार्य बाधित न हों.निरीक्षण कार्यक्रम में सिविल, सिस्टम, रोलिंग स्टॉक, ट्रेफिक, सिग्नल्लिंग आदि प्रमुख कार्यों से सीधे जुड़े अधिकारियों और कंसल्टेंट प्रतिनिधियों एवं contractors के शीर्ष प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा आज सायं 5 बजे भोपाल मेट्रो सुभाष नगर डिपो मे चल रहे निर्माण कार्यों का विस्तृत स्थलीय निरीक्षण करने के साथ सभी संबंधित विभागों, मेट्रो अधिकारियों, कन्सल्टन्ट व कान्ट्रैक्टर के साथ कार्यों की प्रगति संबंधित जानकारी ली गई. प्रबंध संचालक के निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारीगण श्री संजय सिंह, महाप्रबंधक (सिविल) एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण ठेकेदारों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News