Thursday, 11 December 2025

इंदौर

राजा हत्याकांड मामला : आखिर सांस तक बोलूंगी- बेटा बेकसूर...NDTV पर आमने-सामने राजा और राज की मां

indoremeripehchan.in
राजा हत्याकांड मामला : आखिर सांस तक बोलूंगी- बेटा बेकसूर...NDTV पर आमने-सामने राजा और राज की मां
राजा हत्याकांड मामला : आखिर सांस तक बोलूंगी- बेटा बेकसूर...NDTV पर आमने-सामने राजा और राज की मां

NDTV से खास बातचीत में राजा की मां ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके बेटे की हत्या में जो भी लोग शामिल हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

NDTV से खास बातचीत में राजा की मां ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके बेटे की हत्या में जो भी लोग शामिल हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. राजा के मौत के बाद हमारे यहां जब राज आया तो मेरे मन में यही ख्याल आया कि जिन्होंने मेरे बच्चे को मारा उनकी हिम्मत कैसे हुई मेरे यहां आने की.सोनम पर हमारा ध्यान कभी ज्यादा नहीं गया. सोनम शादी के बाद चली गई थी तब उसके घरवालों ने बोला कि अमावस्या के बाद आना. 

आखिर सांस तक बोलूंगी- बेटा बेकसूर... TV पर आमने-सामने राजा और राज की मांNDTV से खास बातचीत में राजा की मां ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके बेटे की हत्या में जो भी लोग शामिल हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में पुलिस ने सोनम समेत सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को लेकर शिलॉन्ग भी पहुंच गई है. इस मामले को लेकर हर बीतते दिन के साथ कई बड़े खुलासे हो रहे हैं.सूत्रों के अनुसार पुलिस की पूछताछ में सोनम ने माना है कि उसने राजा से शादी से पहले ही बता दिया था कि वह इस शादी के लिए तैयार नहीं है. उसने अपनी मां को धमकी भी दी थी.

मगर उन लोगों ने ऐसा कुछ दिया तो इसके परिणाम बेहद गंभीर हो सकते हैं. राजा की हत्या में सोनम और उसके दोस्तों का नाम सामने आने के बाद राजा की मां ने कहा कि सोनम मेरे बच्चे की कातिल है. मेरे बेटे को इंसाफ मिलना चाहिए. NDTV ने इस हत्याकांड को लेकर राजा और राज की मां से एक साथ बात की. 

NDTV से खास बातचीत में राजा की मां ने कहा कि वो चाहती हैं कि उनके बेटे की हत्या में जो भी लोग शामिल हैं उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए. राजा के मौत के बाद हमारे यहां जब राज आया तो मेरे मन में यही ख्याल आया कि जिन्होंने मेरे बच्चे को मारा उनकी हिम्मत कैसे हुई मेरे यहां आने की. सोनम पर हमारा ध्यान कभी ज्यादा नहीं गया. सोनम शादी के बाद चली गई थी तब उसके घरवालों ने बोला कि अमावस्या के बाद आना. 

राजा ने कामख्या जाने के बाद कोई फोटो नहीं डाली.मुझे एक फोटो में राजा की चैन दिखी तो मैंने बोला तुमने चैन क्यों पहनी, जिस पर राजा ने कहा कि सोनम ने पहनने के लिए बोला है. हमें तो इस मामले में अपने बेटे के लिए इंसाफ चाहिए. 

राज की मां ने भी NDTV से बातचीत में अपनी बातें रखीं. उन्होंने कहा कि राज उससे प्यार नहीं कर सकता, सोनम क्यों राज को पसंद करेगी. मेरा  बेटा सोनम से कभी बात नहीं करता था. हमारा एक कमरा है, ऊपर राज सोता है और नीचे हम.अगर वो किसी से बात करता तो हमें तो सुनाई देता.किसी को तो इसमें पता चलता. वहां गोविंद भी काम करता था.ऐसा तो हो नहीं सकता है कि किसी को इस बारे में कुछ पता चले. मैंने तो सोनम को आजतक देखा नहीं ना ही मैंने उनके घरवालों को देखा.

उन्होंने आगे कहा कि हम कभी नहीं देखे, सोनम का फोन काम के लिए सुबह आ जाता था. कभी मैं उठा लेती थी तो कभी बेटी उठा लेती थी. लेकिन फोन काम के लिए आता था.

सोनम की शादी में हमारे घर से कोई नहीं गया था. राज इंदौर में ही अपने घर में था. मुझे अपने बच्चे पर भरोसा है कि वो ऐसा नहीं कर सकता. मेरे घर में कोई होता तो वो अपने बच्चे के साथ खड़ा होता लेकिन मेरा कोई नहीं ना ही मेरे पास पैसा है. मेरा बच्चा ऐसा किसी हाल नहीं कर सकता

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News