इंदौर
Jain wani : बीस पंथी मंदिर पर दो संतों का महा मंगल मिलन
sunil paliwal-Anil Bagora
राजेश जैन दद्दू
इंदौर.
हम सभी समाज जनों के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि है कि आज 12 जून 2025, गुरुवार को प्रातः 7ः30 बजे बीसपंथी मंदिर मल्हारगंज में श्रंमण संस्कृति के महामहिम आचार्यश्री विशुद्ध सागर जी महाराज के दो शिष्य मुनि श्री प्रणुतसागर जी महाराज ससंघ एवं मुनिश्री सुयशसागर जी महाराज ससंघ’ का भव्य महामिलन होने जा रहा हैं.
धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि यह अत्यंत दुर्लभ व दिव्य अवसर है, जब दो महान संत संसघ का एक ही स्थान पर भव्य मंगल मिलन का. हम सभी समाज जनों को सान्निध्य प्राप्त हो रहा हैं. इस पावन पुनीत प्रसंग पर सभी समाज जन उपस्थित होकर भव्य महामंगल मिलन के साक्षी बनकर नमोस्तु शासन जयवंत हो का गुंजायमान कर पुण्यार्जन करें.