ऑटो - टेक

Maruti Suzuki FRONX CNG : एक लाख रुपये देकर मारुति की यह धांसू CNG SUV कराएं फाइनैंस, फिर हर महीने इतनी किस्त

Pushplata
Maruti Suzuki FRONX CNG : एक लाख रुपये देकर मारुति की यह धांसू CNG SUV कराएं फाइनैंस, फिर हर महीने इतनी किस्त
Maruti Suzuki FRONX CNG : एक लाख रुपये देकर मारुति की यह धांसू CNG SUV कराएं फाइनैंस, फिर हर महीने इतनी किस्त

मारुति सुजुकी ने इस साल इंडियन मार्केट में सीएनजी एसयूवी खरीदने वालों के लिए कई सारे बेहतरीन विकल्प पेश किए, जिनमें ब्रेजा और ग्रैंड विटारा के साथ ही फ्रॉन्क्स सीएनजी भी है। मारुति फ्रॉन्क्स से सीएनजी वेरिएंट की खूब बिक्री हो रही है। धांसू लुक और लेटेस्ट फीचर्स के साथ ही पावरफुल एस-सीएनजी टेक्नॉलजी की वजह से यह सीएनजी एसयूवी माइलेज के मामले में भी जबरदस्त है। ऐसे में जो लोग इन दिनों अपने लिए 10 लाख रुपये तक की प्राइस रेंज में कोई सीएनजी एसयूवी फाइनैंस कराने की सोच रहे हैं, उन्हें हम आज मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सिग्मा सीएनजी मॉडल की लोन, डाउनपेमेंट और ईएमआई डिटेल्स बताएंगे।

प्राइस और फीचर्स

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स के सिग्मा सीएनजी और डेल्टा सीएनजी जैसे दो वेरिएंट हैं, जिनकी एक्स शोरूम कीमतें 8.41 लाख रुपये और 9.28 लाख रुपये है। फ्रॉन्क्स सिग्ना सीएनजी को आप 9 कलर ऑप्शन में से अपनी पसंद चुनकर खरीद सकते हैं। इस सीएनजी एसयूवी में 1197 सीसी के इंजन के साथ ही सीएनजी किट लगी है, जो कि संयुक्त रूप से 76.43 बीएचपी की पावर और 98.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस एसयूवी में 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है और इसकी माइलेज 28.51 km/kg तक की है। इस 5 सीटर सीएनजी एसयूवी में मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एबीएस और इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन समेत कई खूबियां हैं।

Maruti Suzuki FRONX Sigma CNG Loan EMI Downpayment

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सिग्मा सीएनजी की एक्स शोरूम प्राइस 8.41 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 9,44,129 रुपये है। आप अगर एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर फ्रॉन्क्स सिग्मा सीएनजी को फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 8,44,129 रुपये लोन लेगा होगा। लोन की अवधि अगर 5 साल की है और ब्याज दर 9 पर्सेंट है तो फिर आपको अगले 60 महीने तक के लिए करीब 20 हजार रुपये मासिक किस्त, यानी ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स सीएनजी के इस सस्ते वेरिएंट को फाइनैंस कराने पर 2.3 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएंगे। यहां बता दें कि आप फ्रॉन्क्स सीएनजी फाइनैंस कराने से पहले नजदीकी मारुति सुजुकी नेक्सा डीलरशिप पर जाकर ईएमआई और लोन डिटेल्स जरूर चेक कर लें।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News