Monday, 14 July 2025

ऑटो - टेक

जनवरी-जून 2025 में बीएमडब्ल्यू ग्रुप की भारत में बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी

paliwalwani
जनवरी-जून 2025 में बीएमडब्ल्यू ग्रुप की भारत में बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी
जनवरी-जून 2025 में बीएमडब्ल्यू ग्रुप की भारत में बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी

मुंबई. (भाषा) जर्मनी की प्रीमियम कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ग्रुप ने बताया कि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले वर्ष 2025 की जनवरी-जून अवधि में भारत में उसकी कुल बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 7,774 इकाई हो गई।

कंपनी ने कैलेंडर साल 2024 की पहली तिमाही में भारत में बीएमडब्ल्यू और मिनी ब्रांड की कारों की 7,081 इकाइयां बेची थीं।

इसके अलावा, कंपनी ने समीक्षाधीन अवधि के दौरान 2,569 मोटरराड ब्रांड की मोटरसाइकिल की खुदरा बिक्री भी की।

कंपनी ने बताया कि उसने भारत में लक्जरी इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री में अपनी अग्रणी स्थिति बनाये रखी है और चालू कैलेंडर वर्ष की पहली छमाही के दौरान बीएमडब्ल्यू और मिनी ईवी की 1,322 इकाइयों की बिक्री के साथ सालाना आधार पर 234 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

कंपनी ने बयान में कहा कि 2025 की जनवरी-जून की अवधि में उसने 7,774 बीएमडब्ल्यू और मिनी कारें और 2,569 मोटरसाइकिलें बेचीं। इसमें से बीएमडब्ल्यू ने 7,477 इकाइयों और मिनी ने 297 इकाइयों की बिक्री की।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News