ऑटो - टेक
Tata की दो पॉपुलर SUV, कई नए मॉडल्स भी होंगे शामिल, जानें डिटेल्स
paliwalwani
Tata Motors अपनी बेस्ट-सेलिंग SUVs Nexon और Punch के नए वर्जन ला रही है. साथ ही कंपनी Scarlet नाम की नई SUV और अपडेटेड EV लाइनअप भी लॉन्च करेगी. आइए विस्तार से जानते हैं.
भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में अपनी पकड़ और मजबूत करने के लिए Tata Motors ने अगले कुछ सालों के लिए बड़ा रोडमैप तैयार किया है. कंपनी करीब 30 नए पैसेंजर व्हीकल्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. इनमें मौजूदा मॉडलों के जनरेशन अपडेट्स के साथ-साथ बिल्कुल नए मॉडल भी शामिल होंगे. खास बात ये है कि कंपनी इलेक्ट्रिक कार लाइनअप को भी मजबूत बनाने पर जोर दे रही है. आइए इन SUVs के नए वर्जन पर एक नजर डालते हैं.
दरअसल, Tata अपनी दो सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs-Nexon और Punch के नए वर्जन पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Tata Nexon का थर्ड-जेनरेशन वर्जन (कोडनेम ‘गरुड़’) जल्द आने वाला है. ये रीवर्क्ड X1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगा, जिससे हैंडलिंग और राइड क्वालिटी बेहतर होगी. नए Nexon में बड़ा मेकओवर मिलेगा, जिसमें लेवल 2 ADAS, अपग्रेडेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे हाई-टेक फीचर्स शामिल होंगे. दूसरी ओर, Tata Punch facelift की टेस्टिंग भी तेजी से चल रही है और इसे साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है. इसमें कई फीचर्स Punch EV से लिए जाएंगे ताकि पेट्रोल वर्जन भी ज्यादा एडवांस और वैल्यू-फॉर-मनी साबित हो.
Nexon और Punch के अलावा Tata एक बिल्कुल नई SUV Scarlet भी लाने की तैयारी में है. डिजाइन के मामले में Scarlet काफी हद तक नई Tata Sierra से इंस्पायर्ड होगी. इसमें बॉक्सी लुक और बड़ा केबिन मिलेगा, जिससे यह ज्यादा स्पेस और प्रैक्टिकैलिटी ऑफर करेगी. Scarlet को सीधे तौर पर Kia Syros और अन्य कॉम्पैक्ट SUVs से मुकाबले के लिए लाया जाएगा. इसके आने से Tata के पास कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में और भी ज्यादा विकल्प हो जाएंगे, जिससे कंपनी की पोजिशन और मजबूत होगी.
Tata Motors केवल पेट्रोल-डीजल गाड़ियों पर ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर भी जोर दे रही है. कंपनी 2026 में Punch EV का अपडेटेड वर्जन लाने की तैयारी कर रही है. इसके अलावा, Tata अपने EV पोर्टफोलियो में और भी नई गाड़ियां शामिल करेगी ताकि भारतीय ग्राहकों को ज्यादा किफायती और टेक्नोलॉजी-फ्रेंडली विकल्प मिल सकें.