ज्योतिषी
आज का राशिफल : 9 जुलाई 2022 - अचानक किसी परेशानी में पड़ सकते हैं, बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें
Paliwalwaniमेष राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपको धन हानि हो सकती है. कुटुम्बों के स्वास्थ्य को लेकर मन परेशान रहेगा. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. मुख रोग का शिकार हो सकते हैं. क्या न करें-आज व्यवसायिक जोखिम ना लें. आज का दिन मध्यम रहेगा. नए काम की शुरुआत न करना हितकर रहेगा. जीवनसाथी और संतान के विषय में चिंता रहेगी. इस कारण मन में चिंता बनी रहेगी.
वृषभ राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आप अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें. अचानक किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. आपके प्रेम एवं व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. क्या न करें-आज नए सम्बन्धों की शुरुआत ना करें. अपच के कारण स्वास्थ्य भी कुछ नरम-गरम रहेगा. खर्च की भी मात्रा अधिक रहेगी. विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है. संभव हो तो वाद-विवाद टालें, ताकि किसी के साथ मनमुटाव न हो. अपमान अथवा मानभंग की स्थिति से संभलने की जरूरत है.
मिथुन राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. नेत्र विकार या सिर दर्द की परेशानी हो सकती है. आपका व्यापार ठीक चल रहा है. क्या न करें- आज पिता के स्वास्थ्य में लापरवाही ना बरतें. आपका आज का दिन आनंदपूर्वक गुजरेगा. मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे. आपके काम निर्धारित समय पर पूरे होंगे. आर्थिक लाभ की संभावना है. पुराने अधूरे काम पूरे होंगे.
यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?
कर्क राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपकी शारीरिक स्थिति मध्यम रहेगी. प्रेम एवं व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. आपको अपने संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें- आज के दिन गलत मार्ग से धनार्जन ना करें. महिलाओं को मायके से आनंद के समाचार मिलेंगे. बीमार व्यक्तियों के स्वास्थ्य में सुधार आएगा. सहकर्मियों से लाभ होगा.
सिंह राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आप अपने पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आप पैत्रिक सम्पत्ति को लेकर कोर्ट कचहरी के चक्कर में पड़ सकते हैं. क्या न करें- आज नए व्यापार की शुरुआत ना करें. आज आप सामाजिक तथा सार्वजनिक क्षेत्र में प्रशंसा का पात्र बनेंगे. धन लाभ के योग हैं. पारिवारिक जीवन में सुख और संतोष का अनुभव होगा.
यह भी पढ़े : Investment Trick : जानिए ऐसी ट्रिक जो आपको 15 साल में बना देगी 5 करोड़ का मालिक!
कन्या राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपको यात्रा में कष्ट मिल सकता है. आपके स्वास्थ एवं व्यापार की स्थिति ठीक रहेगी. प्रेम का साथ मिलेगा. क्या न करें-आज के दिन मान-सम्मान से समझौता ना करें. आज आप बौद्धिक चर्चा में हिस्सा ले सकेंगे. अपनी वाणी पर संयम रखना आवश्यक है. किसी बात पर आज आप गुस्सा रह सकते हैं.
तुला राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा, चोट-चपेट लग सकती है या किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. आपको अपने संतान का साथ मिलेगा. क्या न करें-आज नए सम्बन्धों की शुरुआत ना करें. दिन की शुरुआत में ही अपने कार्यों को पूरा करने के लिए रूपरेखा बना ले इससे, आपको अवश्य ही सफलता मिलेगी। किसी सराहनीय कार्य की वजह से समाज में मान सम्मान भी मिलेगा।
वृश्चिक राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आप अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. प्रेम में कलह हो सकता है. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. व्यापार ठीक रहेगा. क्या न करें- आज के दिन मानसिक चंचलता ना करें. युवा वर्ग बहुत समय से अपने करियर को लेकर संघर्षरत थे, आज उन्हें इससे संबंधित कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
धनु राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आपके विरोधी परास्त होंगे. पैरों में चोट चपेट लग सकती है. स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. प्रेम से दूरी हो सकती है. क्या न करें- आज के दिन घरेलू विवाद के चक्कर में ना पड़ें. आज का दिन जोश से भरा रहेगा, तो वहीं दूसरी ओर कार्यों को और सरल करने के लिए नयी टेक्निक को सीखना होगा. मान सम्मान में बढ़ोत्तरी के लिए सबसे मिले जुले उनकी सस्याओं को अपना बनाए, और मदद करें.
ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
मकर राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आप अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान दें. आज आपका मन अवसादित रहेगा. प्रेम एवं संतान की स्थिति मध्यम रहेगी. क्या न करें-आज के दिन स्वास्थ्य में लापरवाही ना करें. ऑफिस में मदद के लिए सहकर्मियों पर निर्भर बिल्कुल नहीं रहना है, क्योंकि हो सकता है थोड़ी मदद करके बॉस के सामने कार्यों का श्रेय खुद ले सकते हैं. कारोबार के सिलसिले में नयी कंपनी से संपर्क बनाना होगा,
यह भी पढ़े : एक रुपये के पुराने सिक्के से आप बन सकते है करोड़पति ! !
कुंभ राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन भूमि, भवन और वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकती है. आपका घरेलू सुख बाधित रहेगा. आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा. क्या न करें-आज के दिन जुबान को अनियंत्रित ना होने दें. आपको आर्थिक लाभ मिल सके. युवाओं को विवादों में सजगता जरूरी है. स्वास्थ्य सामान्य रहने वाला है. मां के स्वास्थ्य का ध्यान रखना आवश्यक है. ऐसे में रोगों से बचने के लिए खुद को आराम दें. पारिवारिक जिम्मेदारियों में लापरवाही फिलहाल आपके लिए ठीक नहीं होगी. विवाह को लेकर बातचीत चल रही है तो रिश्ता जल्द पक्का हो सकता है.
मीन राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन आप घोर पराक्रमी बने रहेंगे. आपके स्वास्थ्य एवं व्यापार की स्थिति मध्यम रहेगी. संतान की सेहत पर ध्यान दें. क्या न करें- आज के दिन प्रेम में कलह की शुरुआत ना करें. आज के दिन महत्वपूर्ण शुरू करने से पहले अच्छी तरह रणनीति बनाकर प्रयास करना चाहिए. इंजीनियरिंग के क्षेत्र में मेहनत का फल सकारात्मक मिलेगा. व्यापार बढ़ाने के लिए कारोबारियों को ऑनलाइन बिक्री को भी बढ़ावा देने की जरूरत है.