अन्य ख़बरे

10 करोड़ में बिका 1 रुपये का ब्रिटिश इंडिया के समय का सिक्का : इस तरह बेचे अपने पुराने सिक्के

Paliwalwani
10 करोड़ में बिका 1 रुपये का ब्रिटिश इंडिया के समय का सिक्का : इस तरह बेचे अपने पुराने सिक्के
10 करोड़ में बिका 1 रुपये का ब्रिटिश इंडिया के समय का सिक्का : इस तरह बेचे अपने पुराने सिक्के

हमारे आस-पास ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें पुराने सिक्कों को कलेक्ट करने का एक विशेष शौक रहता है। इस तरह के शौक रखने वाले लोगों को Numismatist कहा जाता है। इन एंटीक सिक्कों और नोटों के भीतर कई खास बातें होती हैं। इसी वजह से कई बार इनको ऊंचे ऊंचे दामों पर बोली लगाकर खरीद लिया जाता है। अगर आपके पास भी किसी प्रकार का दुर्लभ सिक्का या नोट है, तो आप भी उसकी एक अच्छी कीमत बाजार में पा सकते हैं। आप इन एंटीक सिक्कों को कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर खरीद और बेच सकते हैं।

इसी कड़ी में इन दिनों एक खबर खूब सुर्खियां बटोर रही है। हाल ही में एक दुर्लभ सिक्के को करीब 10 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा गया है। ये खबर देश दुनिया में खूब तेजी से वायरल हो रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो 1 रुपये के पुराने सिक्के के बदले एक व्यक्ति को 10 करोड़ रुपये मिले हैं। इस दुर्लभ सिक्के को एक ऑनलाइन ऑक्शन में खरीदा गया है। खबर के बारे में जो कोई भी सुन रहा है वह हैरान है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से -

रिपोर्ट के मुताबिक नीलामी में इस सिक्के को 10 करोड़ में खरीदा गया है। सिक्के की ऐसी कई खास बातें हैं, जो इसे दुर्लभ बनाती हैं। 1 रुपये का ये सिक्का ब्रिटिश इंडिया के समय का है। इसका निर्माण साल 1885 में किया गया था। यही एक बड़ी वजह है, जिसके चलते इसको इतने बड़े दाम पर खरीदा गया। इस सिक्के को बेचने वाला शख्स काफी खुश है। उसने इस एंटीक सिक्के को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बेचा है। अगर आपके पास भी इस तरह का कोई खास सिक्का है तो आप भी मालामाल बन सकते हैं। दुर्लभ सिक्कों के काफी अच्छे दाम इन ऑनलाइन वेबसाइट्स पर मिलते हैं।

यह भी पढ़े : वोटर लिस्ट में नाम संशोधन और दर्ज करवाना करवाना हुआ आसान

यह भी पढ़े : SBI ने किया बड़ा ऐलान : खत्म किए सभी चार्जेस, जानिए कितना होगा फायदा

इन सिक्कों को बेचने से पहले आपको इन प्लेटफॉर्म पर रजिस्टर्ड करना होगा। इसके लिए आपको बेसिक जानकारी उस प्लेटफार्म को मुहैया करवानी होगी। रजिस्टर होने के बाद आप उन दुर्लभ सिक्कों या नोटों की तस्वीरों को खीच कर उन प्लेटफॉर्म्स पर डालकर उसे बेच सकते हैं। अगर आपके सिक्के में कोई खास बात हुई तो उसकी नीलामी भी करोड़ों रुपयों में हो सकती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह की डील में आरबीआई की कोई भी भूमिका नहीं होती है। इसमें सेलर और बायर आपसी विश्वास पर एक दूसरे से चीजें खरीदते और बेचते हैं। आरबीआई इस तरह की खरीद बिक्री को बढ़ावा नहीं देता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News