अन्य ख़बरे

Old Coin Collection : बेकार न समझे इन पुराने सिक्को को, घर बैठे बना सकते है आपको लाखो का मालिक

Paliwalwani
Old Coin Collection : बेकार न समझे इन पुराने सिक्को को, घर बैठे बना सकते है आपको लाखो का मालिक
Old Coin Collection : बेकार न समझे इन पुराने सिक्को को, घर बैठे बना सकते है आपको लाखो का मालिक

जो चीजें पुरानी हो जाती हैं, उसे हम इस्तेमाल करना छोड़ देते हैं. सामान्य तौर पर पुरानी चीजों की वैल्यु खत्म हो जाती है, लेकिन जब वह बहुत ज्यादा पुरानी हो जाती है तो इसकी वैल्यु आसमान छूने लगती है क्योंकि यह एंटीक कलेक्शन हो जाता है. ऐसे में अगर आपके पास पुराने सिक्कों का कलेक्शन है तो आप आसानी से घर बैठे लखपति बन सकते हैं. एंटीक चीजों की कोई तय कीमत नहीं होती है. यह खरीदार पर निर्भर करता है वह उसके लिए कितना दे सकता है.

बेंगलुरू आधारित ऑनलाइन मार्केट प्लेस Quikr अपने प्लैटफॉर्म पर बंद हो चुके सिक्कों के कलेक्शन को बेच रहा है. देश के कोने-कोने से लोग अपने एंटीक कलेक्शन यहां डालते हैं और वह लाखों में बिक रहा है. क्विकर देश के एक हजार बड़े-छोटे शहरों में फैला हुआ है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यहा एंटीक क्वॉइन लाखों में बिक रहे हैं. अगर आपके जानने वालों में या फिर आपके पास पुराने सिक्कों का कलेक्शन है तो क्विकर पर जाइए और उसे बेचकर लखपति बन जाइए.

2 रुपए का सिक्का 9 लाख में बिक रहा

Quikr की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 2 रुपए का सिक्का जो 1994 में तैयार किया गया था वह 9 लाख रुपए में बिक रहा है. दिल्ली के रहने वाले कुलवंत सिंह ने इसे पोस्ट किया है. इस समय की जानकारी के मुताबिक, इसे दिल्ली के अलावा चेन्नई, बेंगलुरू और उधमपुर से भी पोस्ट किया गया है. सभी क्वॉइन 1994 साल का इंडियन फ्लैग वाला है. सबने कीमत 9 लाख रुपए रखी है.

किंग एम्परर वाला सिक्का 14.35 लाख में

हैदराबाद से हशीबुर शेख ने 1 और 2 रुपए का क्वॉइन पोस्ट किया है. वे इसे 5.5 लाख रुपए में बेच रहे हैं. चेन्नई से एक यूजर ने Silver King Emperor 1 Rupees Or 2 Rupees Coin को 14.35 लाख रुपए में बेचने का रिक्वेस्ट डाला है. किंग एम्परर 1917 ब्रिटिश क्वॉइन 9 लाख रुपए में और 2 रुपए का Louis coin 5.35 लाख में बिक रहा है.

जवाहर लाल नेहरू फोटो वाला सिक्का 6.3 लाख में

बेंगलुरू से डॉक्टर दीपा 1 रुपए और 2 रुपए की क्वॉइन 6.30 लाख में बेच रहे हैं. 1 रुपए की क्वॉइन पर देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की फोटो है और वह 2 लाख रुपए में बिक रहा है. 2 रुपए की क्वॉइन 4.30 लाख रुपए में बिक रही है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News