ज्योतिषी
आज का राशिफल : 12 जनवरी 2022 - आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है, आप व्यस्त रहेंगे
Paliwalwaniमेष राशि : दैनिक राशिफल
यदि आप किसी नए काम की तलाश में हैं तो आज अवसर भले ही मिलेगा, लेकिन वो आपके कार्यक्षेत्र से अलग होगा. इस अवसर को यूं ही हाथ से न जाने दें. हो सकता है कि ये आपके भविष्य के मार्ग को प्रशस्त करे. आपको अपने मस्तिष्क को प्रत्येक अवसर के लिये खुला रखना चाहिये. यदि आप अपनी कम्पनी में किसी ऊंचे औहदे पर हैं तो आप देखेंगे कि आज आपका दिन आपके लिए विशेष लाभकारी है. हाल ही में आपकी कम्पनी को बहुत बड़ा (टर्न ओवर) व्यवसाय मिला है जिससे कम्पनी प्रबन्धन ने आपको प्रोत्साहन राशि देना निश्चत किया है.
वृषभ राशि : दैनिक राशिफल
आज का दिन खुशियां लेकर आया है. आज आपका तीर उस निशाने पर जाकर लगेगा जहां आप सोच रहे थे. आज धैर्य को बनायें रखने के लिये जरुरत है, आपने जो चाहा था वो आपको मिलेगा. ऑफिस में आज आपके बैठने की जगह में परिवर्तन हो सकता है. आज अपनी शारीरिक-ऊर्जा का स्तर ऊँचा बनाए रखें, ताकि आप जी-तोड़ मेहनत कर जल्द से जल्द किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा कर लें. इस राशि के छात्रों के लिये आज का दिन ठीक हैं कोई शुभ समाचार मिलने की सम्भावना बन रही है. स्वास्थ्य आज सामान्य रहेगा. चिड़ियों को दाना खिलाने से आपके सभी कष्टों का निवारण होगा.
मिथुन राशि : दैनिक राशिफल
आज महत्वपूर्ण फैसला लेने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है, जिससे आप तनावग्रस्त और चिंतित हो सकते हैं. धैर्यशीलता में वृद्धि होगी. दोपहर के बाद आपको उत्साहजनक परिणाम मिल सकते हैं. किसी धार्मिक स्थान पर जाएँ या किसी संत से मिलें, इससे आपके मन को शांति और सुकून मिलेगा. आपको महसूस होगा कि शादी के वक़्त किए गए सारे वादे सच्चे हैं. आपका जीवनसाथी ही आपका हमदम है. अपने किसी विशेष प्रियजन से बात कर लेने से आपको बहुत संतुष्टि मिलेगी. आप वाणी की मधुरता रखे पारिवारिक वातावरण भी अच्छा रहेगा, और वाणी पर संयम बरतने से वाद-विवाद की संभावना कम हो जाएगी.
यह भी पढ़े : LIC Superhit Policy : 4 प्रीमियम भरे और घर बैठे पाएं 1 करोड़ रूपए, जानिए कैसे?
कर्क राशि : दैनिक राशिफल
कार्यक्षेत्र में आज आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि कोई छोटी सी परेशानी बार-बार आपको परेशान कर रही है. आर्थिक क्षेत्र में आपकी स्थिति थोड़ी डांवाडोल रहेगी, लेकिन आप इस स्थिति से आसानी से निपट लेंगे. अपने सीनियर अधिकारियों से मधुर संबंध बना कर रखें. आपकी कार्यशैली बहुत अच्छी है फिर भी कई बार लोगों को आपकी बातें चुभ जाती हैं. इससे आपका ही आर्थिक नुकसान है. इसलिए अपने काम पर ध्यान दें. शांत रहें. आप तरक्की करेंगे और जब आपकी बारी आयेगी तो आपकी पदोन्नति भी होगी.
सिंह राशि : दैनिक राशिफल
यह समय अपने लक्ष्य को पाने के लिए गंभीरता से कोशिश करने का. जिसका सुखद फल आपको जरुर मिलेगा. आप पहले से जिन योजना को लागू करने को सोच रहे थे आज उन्हें मूर्त रूप देने का समय आ गया. इस कारण आप बहुत व्यस्त रहेंगे ǀ इस राशि के छात्रों के लिए आज का दिन बेहद अच्छा शूभ रहेगा. लेकिन दाम्पत्य जीवन में थोड़ा तनाव बढ़ सकता है. जिससे आपका मन थोडा सा परेशान हो सकता है. इसके लिए आज आप अपने बेडरूम में अपने बेड के पास एक लव बर्ड का स्टेचू रखें. ऐसा करने से अपने जीवनसाथी से बढ़ रही अनबन दूर हो जायेगी और रिश्ते में मधुरता आयेंगी.
यह भी पढ़े : Investment Trick : जानिए ऐसी ट्रिक जो आपको 15 साल में बना देगी 5 करोड़ का मालिक!
कन्या राशि : दैनिक राशिफल
आज कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कामकाज में सफलता मिलेगी. आज आपको प्रतियोगिता में आशाजनक परिणाम प्राप्त होंगे. बेवजह किसी से विवाद परेशानी उत्पन्न कर सकते है. नवीन लोगों के साथ मित्रता होगी. नौकरी और बिजनेस में अचानक बड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं. स्टूडेंट्स के लिए समय अच्छा रहेगा. आज आपको भूमि, रिअल-एस्टेट या सांस्कृतिक परियोजनाओं पर ध्यान केन्द्रित करने की जरूरत है. घर-परिवार के सभी सदस्यों की खुशियां बढ़ेंगी. पिछले दिनों से चल रही लेन-देन की कोई बडी डील तय हो जाने की खुशी होगी. आज अगर आप किसी की गोपनीय बातें जान गए हो तो वे बातें किसी को भी न बताएं.
तुला राशि : दैनिक राशिफल
आज अपने लिए बड़े सपने देखने का दिन है. आपको जिंदगी में क्या करना चाहिए. आज ही उन सब चीजों की सूची बनाएं जो आप अपने जीवन में करना चाहते हैं. इस दिशा में किये गए प्रयास बहुत ही लाभदायक रहेंगे. आज से ही अपने जीवन के उद्देश्यों को प्राप्त करने की दिशा में काम शुरू कर दें. आज आपको काम करने व पढ़ने के लिए ऐसी जगह ढूंढनी चाहिए जहां किसी तरह का व्यवधान ना हो.
वृश्चिक राशि : दैनिक राशिफल
आज का दिन फायदा लेकर आया है. समय के साथ महत्वपूर्ण काम पूरे हो जायेंगे. आज इसी ऊर्जा स्तर के साथ काम करेंगे तो बिजनेस में सफलता जरुर मिलेगी. अपनी बात दूसरो के सामने इस तरह से रखें की लोग आपसे नाराज न हों. पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी मुलाकात हो सकती है. कहीं घूमने फिरने का प्लान बन सकता है. इस राशि के जो लोग पत्रकार हैं आज उन्हें कहीं कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने के नये मौके मिलेंगे. लेकिन कहीं से आते हुए पैसे में भी रूकावटे आ सकती है. इसके लिए आज के दिन आप लाल घुघची के 7 दाने लाल रंग के कपडे में बांधकर तिजोरी में रखें.
धनु राशि : दैनिक राशिफल
आज के दिन लंबे समय से चले आ रहे लंबित कार्यो को आज गति मिलेगी. विचारों की भरमार आपको मानसिक रूप से स्वस्थ बनाएगी. लव प्रपोजल देने का भी मन बना सकते हैं. आपके सामने एक साथ बहुत सी जिम्मेदारियां आ सकती हैं. आज आप भावनात्मक तौर पर असुरक्षित महसूस कर सकते हैं. किसी बहस या विवाद में फंसने से बचें. माता और स्त्रीवर्ग सम्बंधी चिंता सताएगी. आज सोच-समझकर कदम बढ़ाने की जरूरत है. जहाँ दिल की बजाय दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. आज के दिन यात्रा स्थगित रखें. आपके प्रिय की गैरहाजिरी आज आपके दिल को नाजुक बना सकती है.
ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान
मकर राशि : दैनिक राशिफल
आपको अचानक कोई खोई हुई वस्तु मिल जाएगी. ये कोई प्यारा सा तोहफा, कोई कीमती चीज या फिर कोई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी हो सकता है. आज का दिन आपके लिए भाग्यशाली हो सकता है, क्योंकि आपको कोई अचल सम्पत्ति मिलने वाली है. आप यह सुनिश्चित कर लें कि आप अपने धन का समुचित उपयोग करते हैं, क्योंकि इन दिनों आपकी वित्तीय स्थिति विकास की राह पर है तथा आपके पास पूंजी के रूप में बड़ी राशि सुरक्षित है जिसका आप को प्रबन्धन करना है.यह भी पढ़े : एक रुपये के पुराने सिक्के से आप बन सकते है करोड़पति ! !
कुंभ राशि : दैनिक राशिफल
आज किसी बात को लेकर मन में उतार-चढ़ाव बना रहेगा. पिछले कुछ दिनों से अलग अलग दिशाओं में आपका मन भाग रहा है और निर्णय लेने में आप असमर्थ रहेंगे. अपने कार्यस्थल पर मुद्दों के बारे में स्पष्ट और उचित निर्णय लेने में सक्षम होंगे. इस राशि के छात्रों को आज आपको किसी अनुभवी से अच्छी करियर सलाह मिलेगी. आज आपको किसी ऐसे व्यक्ति के साथ संपर्क में आने की संभावना है जो आपके भविष्य के लिए बहुत प्रभावशाली साबित होगा. अगर आपका कोर्ट-कचहरी के मामले से आपको राहत मिलेगी. लवमेट आज एक दूसरे को गिफ्ट दे सकते हैं. किसी कन्या को लाल चुनरी उपहार में दे, जल्द विवाह के योग बनेगे|
मीन राशि : दैनिक राशिफल
प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है. आज आप कोई दिल टूटने से बचा सकते हैं. छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफवाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे. कामकाज के सिलसिले में आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ सकता है. आपका वर्चस्ववादी स्वभाव आलोचना की वजह बन सकता है. वाद-विवाद करने से बचें. आज सेहत से सम्बन्धित परेशानी बनी रहेगी. यदि कोई समस्या है, तो उसे शान्ति से बातचीत करके सुलझाएँ. लोगों के सामने आपकी अच्छी इमेज बनेगी. इसके लिए आप भी पूरी कोशिश करेंगे. आपकी रचनात्मकता दोस्तों को आपकी ओर खींच सकती है. अपनी बात आप ठीक से कह सकेंगे.