आमेट

Amet update : श्री देवनारायण मूर्ति स्थापना भव्य कलश यात्रा में मची धूम : जयकारों से गूंजी बस्ती

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet update : श्री देवनारायण मूर्ति स्थापना भव्य कलश यात्रा में मची धूम : जयकारों से गूंजी बस्ती
Amet update : श्री देवनारायण मूर्ति स्थापना भव्य कलश यात्रा में मची धूम : जयकारों से गूंजी बस्ती

आमेट. 

नगर की पुरानी बस्ती कुम्हारों का मोहल्ला स्थित प्राचीन श्री देवनायण मन्दिर पर मूर्ति स्थापना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

देवरे के पुजारी धर्मचन्द प्रजापत ने बताया की आमेट नगर की बसावट के समय का यह प्राचीन देवनारायण का स्थान है. जहां पर दिनांक 8 जुन 2024 प्रातः नई मूर्ति स्थापना हई, इस दौरान पूरी बस्ती में जयकारों की गूंज सुनाई दी. इस दौरान पांच दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. जिसमें प्रथम दिन गणपती स्थापना हुई. गुरुवार रात्री को सत्संग भजन सन्ध्या का आयोजन किया गया. 

जिसमें स्थानीय कलाकारो ने एक से बढ कर एक भजनों की प्रस्तुति दी. जिससे वहा उपस्थित भक्त नाचने को मजबुर हो गए. गणपति वन्दना के साथ शुरू हुई. भजन संध्या मे गुरु वन्दना, भेरूजी के भजन, माताजी के भजन एव देवनारायण के एक से बढ कर एक शानदार भजनो की प्रस्तुति दी. 

कार्यक्रम देर रात तक चला. कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को साय 5 बजे कलश यात्रा का आयोजन किया गया. कलश यात्रा पन्नाधाय बस स्टेण्ड तहसील परिसर में आवरी माता जी के स्थान से रवाना होकर लक्ष्मी बाजार, गणेश चौक, सब्जी मण्डी, होलीथान, बडीपोल, रामदेव मन्दिर, रामचौक, जयसिंह श्याम मन्दिर होते हुए कुम्हारों का मोहल्ला देवनारायण मन्दिर पहुंची. शोभायात्रा में महामण्डलेश्वर महन्त सीता राम दास महाराज बाहर का अखाडा, महन्त रामदास स्टेशन, वीरपत्ता सर्कल त्यागी नन्दा दास महाराज सहित प्रजापत समाज व नगर व आसपास के देवनारायण बावजी के भक्तगण मौजुद थे.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News