आमेट

Amet update : जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet update : जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला
Amet update : जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला

आमेट : M. Ajnabee, Kishan paliwal

तेरापंथ युवक परिषद आमेट द्वारा जैन संस्कार विधि से दीपावली पूजन कार्यशाला का आयोजन तेरापंथ सभा भवन में वीराजीत साध्वी श्री कीर्तिलता ठाणा 4 के सानिध्य में आयोजित किया गया। कार्यशाला का आगाज तेयूप सदस्य द्वारा "लक्ष्य है ऊंचा हमारा हम विजय के गीत गाए" का सघान किया गया।

श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन तेरापंथ सभा अध्यक्ष देवेंद्र मेहता ने किया। साध्वी श्री ने नमस्कार महामंत्र व महावीर अष्टम एवं मंगल उद्बोधन में श्रावक समाज को जैन विधि से किसी भी मांगलिक कार्यक्रम का शुभारंभ करना चाहिए। दीपावली पूजन प्रयोगकर्ता मोतीलाल डांगी ने जैन मंत्रों के उच्चारण वह मंगल भावना पत्र के बारे में जानकारी भगवान महावीर स्वामी की स्तुति करते हुए। सुंदर तरीके से जैन संस्कार विधि संपादित की।

आपने बताया की आचार्य श्री तुलसी व आचार्य श्री महाश्रमण के सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारे। जैन विधि पूजन में तेरापंथ सभा अध्यक्ष देवेंद्र  मेहता कोषाध्यक्ष अशोक पितलिया, महासभा सदस्य प्रवीण ओस्तवाल, तेयुप अध्यक्ष मनीष ढीलीवाल, मंत्री विपुल पितलिया,परामर्श मनोहर लाल पितलिया,नरेंद्र श्री श्री माल, सुदीप छाजेड़,पवन कच्छारा आदि पूजन विधि में सहभागी बने। इस अवसर पर सुंदरलाल हिरण, ललित ढीलीवाल, मिश्रीलाल दुग्गड़,मनसुख लाल बंम्ब, हस्तीमल बाफना,सुभाष कोठारी, देवेंद्र बाफना,महेंद्र बोहरा,बाबूलाल चोरड़िया,हस्तीमल पामेचा महिला मंडल अध्यक्ष संगीता पामेचा हेमलता भंडारी,मनीषा छाजेड़ आदि व श्रावक- श्राविकाओ की अच्छी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन व आभार ज्ञापन जेटीऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने किया। जैन विधि से पूजन करता मोतीलाल डांगी का ओर्पणा द्वारा सम्मान किया गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News