Breaking News
Friday, 02 June 2023

उत्तर प्रदेश

100 करोड़ की धोखाधड़ी में दो आरोपियों को गिरफ्तार : फर्जी कंपनियां और फर्जी डायरेक्टर

20 March 2022 11:42 PM Paliwalwani
लोगों,आरोपियों,फर्जी,प्राइवेट,गाजियाबाद,पुलिस,धोखाधड़ी,लिमिटेड,गिरफ्तार,आइडिया,कंपनी,खिलाफ,ज्यादा,प्रतीक,,two,accused,arrested,fraud,100,crores,fake,companies,directors

उत्तर प्रदेश : गाजियाबाद में पुलिस ने 100 करोड़ की धोखाधड़ी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि ये मंजू जे इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, रेड एप्पल सोसाइटी, आइडिया बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड, मंजू होम्स इंडिया लिमिटेड के नाम से अपनी कंपनी चलाकर लोगों को चूना लगा रहे थे. इन आरोपियों के खिलाफ 70 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. गाजियाबाद पुलिस ने कंपनी के दो मालिकों प्रतीक जैन और अक्षय जैन को लिंक रोड इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि इन लोगों ने पहले फर्जी कंपनियां बनाईं और फिर फर्जी डायरेक्टर नियुक्त कर लोगों से जालसाजी कर करोड़ों रुपये की ठगी को अंजाम दिया.

आरोपी लोगों को सस्ते दाम में फ्लैट दिलवाने का झांसा देकर इन्वेस्टमेंट करवाते थे. बताया जा रहा है कि लोगों का 100 करोड़ से ज्यादा रुपया इन कंपनियों में लग चुका था. आरोप है कि इन दो आरोपियों ने फर्जी डायरेक्टर बनाकर मंजू जे इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड और आइडिया बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ ही दर्जनों फेक कंपनियां बनाईं और लोगों को ठगी का शिकार बनाया. इसके बाद जालसाजी से फर्जी नक्शा दिखाकर लोगों को विश्वास में लेकर एक ही फ्लैट को अलग-अलग दो या तीन लोगों के नाम से बेचकर ऊंची ब्याज दर पर पैसे देकर निवेश करवाते थे. आरोपियों पर 100 करोड़ रुपये से भी अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है. आरोपियों के खिलाफ गाजियाबाद में धोखाधड़ी के दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी अक्षय जैन और प्रतीक जैन फर्जी आधार कार्ड, पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज बनवाकर दुबई भागने की फिराक में थे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News