उत्तर प्रदेश

इन लोगों का बस चलता तो यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला माफियागंज नाम से बसा देते : पीएम मोदी

Paliwalwani
इन लोगों का बस चलता तो यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला माफियागंज नाम से बसा देते : पीएम मोदी
इन लोगों का बस चलता तो यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला माफियागंज नाम से बसा देते : पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कानपुर पहुंचे पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यूपी के चुनाव में एक बार फिर घोर परिवारवादी लोग हारेंगे. उन्होंने कहा कि उन्हें 2014 में हराया, 2017 में हराया, 2019 में हराया और अब 2022 में भी ये परिवारवादी लोग फिर से हारेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी में इस बार रंगों वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी. पीएम मोदी ने कहा कि राज्य की पूर्व की एसपी सरकार का बस चलता तो ये कानपुर ही क्या यूपी के हर शहर में माफियांगज बसा देते. इसके साथ ही पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी द्वारा चुनाव में किए गठबंधन को लेकर भी तंज किया और कहा कि हर चुनाव में ये लोग साथी बदल लेते हैं.

पीएम मोदी ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों का बस चलता तो कानपुर और कानपुर की तरह ही यूपी के हर शहर में एक मोहल्ला माफियागंज के नाम से बसा देते. उन्होंने कहा कि याद करिए पहले किस तरह गरीब के, मध्यम वर्ग के, व्यापारी,कारोबारी के घरों पर, जमीनों पर अवैध कब्जा हो जाता था. क्योंकि सरकारों को माफिया चलाते थे. राज्य की पहले की सरकारों ने यूपी के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया. उन्होंने कहा कि इन लोगों ने यूपी को लूटा, दिन रात लूटा और यहां के लोगों को अपराधियों-दंगाइयों-माफियाओं के हवाले कर दिया. जबकि सरकारों का काम जनात को सुरक्षा प्रदान करा था. चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज यूपी के करोड़ों नागरिकों को मुफ्त राशन का डबल लाभ मिल रहा है. जबकि 100 साल के बाद इतनी बड़ी महामारी में भी गरीब का चूल्हा जलता रहा है.

एसपी-बीएसपी गठबंधन को लेकर किया हमला

पीएम मोदी ने राज्य में 2019 में एसपी-बीएसपी के बीच हुए गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि हर बार ये लोग चुनाव में नया साथी लेकर आते हैं और हर चुनाव में नए साथी के कंधे के भरोसे चलने की कोशिश करते हैं. ये जो हर चुनाव में जिसे साथी लाते हैं, उसको धक्का मारकर निकाल देते हैं.

10 मार्च को मनेगी होली

वहीं पीएम मोदी ने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में रंगो वाली होली 10 दिन पहले ही मनाई जाएगी. क्योंकि 10 मार्च को ही जब चुनाव नतीजे आएंगे तो राज्य में धूम-धाम से रंगों वाली होली शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि राज्य में सात चरणों में मतदान होना है और राज्य में दूसरे चरण का मतदान आज हो रहा है. वहीं राज्य में 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी और माना जा रहा है कि इसी दिन चुनाव परिणाम आ जाएंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News