उत्तर प्रदेश

Holiday List: अप्रैल के महीने में छुट्टियों की भरमार!, यहाँ चेक कर लें हॉलिडे लिस्ट

PALIWALWANI
Holiday List: अप्रैल के महीने में छुट्टियों की भरमार!, यहाँ चेक कर लें हॉलिडे लिस्ट
Holiday List: अप्रैल के महीने में छुट्टियों की भरमार!, यहाँ चेक कर लें हॉलिडे लिस्ट

Bank Holiday List 2025 April School Holidays: अप्रैल का महीना शुरू होने वाला है। अगर आप भीमें रहते हैं तो इस महीने स्कूल, कॉलेज, सरकारी दफ्तर और बैंकों में कई दिन छुट्टी रहने वाली है। अगले महीने में बैंक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह जान लीजिए कि अप्रैल मेंमें कितने दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है। आइए जानते हैं कि यूपी में अप्रैल के महीने में कब-कब स्कूल और बैंक खुलेंगे और कब क्लोज रहेंगे।

कितने दिन बंद रहेंगे बैंक?

सबसे पहले तो एक अप्रैल को बैंक बंद रहेंगे क्योंकि इस दिन वाणिज्य बैंकों की वार्षिक लेखा बंदी होगी। फिर 6 अप्रैल को भी हॉलिडे रहेगा। इस दिन रविवार भी है और रामनवमी का त्योहार भी है। 10 अप्रैल को भगवान महावीर का जन्मदिन होने के कारण सार्वजनिक अवकाश रहेगा। 12 अप्रैल को महीने का दूसरा शनिवार है। इसकी वजह से भी बैंक में हॉलिडे रहेगा। फिर रविवार होने की वजह से 13 अप्रैल को भी बैंक क्लोज रहेंगे। 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे है। बैंकों की छुट्टी रहेगी। 20 अप्रैल को पूरे देश में इस दिन बैंक बंद रहेंगे क्योंकि इस दिन बैंकों की रविवार की छुट्टी रहेगी। 26 अप्रैल को महीने का चौथा रविवार पड़ेगा। इसके कारण बैंकों में अवकाश रहेगा। फिर 27 अप्रैल को रविवार पड़ने की वजह से भी छुट्टी है।

स्कूलों में कब-कब होगी छुट्टी

वहीं अब बात स्कूलों की करें तो 6 अप्रैल को रामनवमी के मौके पर छुट्टी रहेगी। फिर 10 अप्रैल को महावीर जयंती का त्योहार आ जाएगा। इसकी भी छुट्टी है। 14 अप्रैल सोमवार को प्रदेश में भीमराव अंबेडकर जयंती की छुट्टी होगी। 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे के मौके पर भी पब्लिक हॉलिडे है।

निर्बन्धित अवकाश (Restricted Holidays)

इस महीने में अब निर्बन्धित अवकाश के बारे में गौर करें तो कुछ इस प्रकार हैं:

1 अप्रैल को ईद-उल-फितर
5 अप्रैल को महर्षि कश्यप और महाराजा निषाद राज गुहय जयंती
17 अप्रैल को चंद्रशेखर जयंती है।
19 अप्रैल को ईस्टर सैटरडे
21 अप्रैल को ईस्टर मंडे
29 अप्रैल को परशुराम जयंती

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News