उत्तर प्रदेश

श्रद्धालुओं से भरी ट्राली तालाब में गिरी : 25 की मौत

Paliwalwani
श्रद्धालुओं से भरी ट्राली तालाब में गिरी : 25 की मौत
श्रद्धालुओं से भरी ट्राली तालाब में गिरी : 25 की मौत

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर में श्रद्धालुओं से भरी हुई ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट जाने के कारण 25 लोगों की मौत हो गई, मृतकों में 11 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं. ये सभी उन्नाव से दर्शन करके लौट रहे थे. घटना में 28 लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये सहायता राशि दी जाएगा.

यूपी के कानपुर जिले में शनिवार की देर शाम बड़ा हादसा हो गया। 40 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में तालाब में जा गिरी गई। ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालु तालाब के पानी में डूब गए। हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख-पुकार मच गई। अब तक 25 लोगों के मरने की सूचना है जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हैं। गंभीर हालत में कई को हैलट भेजा गया है। एसपी कानपुर आउटर समेत छह थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तालाब से निकालकर अस्पताल भेजा जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री ने हादसे पर शोक जताते हुए अफसरों को घायलों के यथोचित उपचार के निर्देश दिए हैं। 

कोरथा गांव निवासी राजू निषाद शनिवार को अपने एक साल के बेटे का मुंडन संस्कार कराने के लिए परिवार समेत 35-40 लोगों को लेकर बक्सर घाट उन्नाव स्थित चंद्रिका देवी मंदिर में मुंडन कराने जा रहा था। सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली में सवार थे। शनिवार रात सभी लौट रहे थे कि तभी साढ़ और गंभीरपुर गांव के बीच ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में पलट गई। रात नौ बजे तक पुलिस 25 शवों को निकाल लिया था। अभी भी तालाब में तलाश जारी है। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News