Thursday, 13 November 2025

उत्तर प्रदेश

स्याद्वाद इंस्टीट्यूट ने किया ग्राम प्रधानो को सम्मानित

Vivek Jain
स्याद्वाद इंस्टीट्यूट ने किया ग्राम प्रधानो को सम्मानित
स्याद्वाद इंस्टीट्यूट ने किया ग्राम प्रधानो को सम्मानित

बागपत, उत्तर प्रदेश. विवेक जैन

स्याद्वाद इंस्टीट्यूट आफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, रिवर पार्क, बागपत में स्वदेशी अपनाओ देश को आत्मनिर्भर बनाओ अभियान के अंतर्गत स्वदेशी उत्पादन और उपभोग में जनप्रतिनिधियों की भूमिका विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई।

जिसमें बागपत जिले के ग्राम प्रधानों ने भाग लिया। संगोष्ठी का शुभारंभ राष्ट्रगीत वंदे मातरम के गायन के साथ आरंभ किया गया‌। इस संगोष्ठी के माध्यम से बागपत जिले के सभी ग्राम प्रधानों ने एक मंच के माध्यम से अपने-अपने गांव के स्थानीय उत्पादों की जानकारी दी‌।

इस अवसर पर पाली गाँव के ग्राम प्रधान गजेंद्र चौहान ने कहा कि स्वदेशी अपनाओ के साथ-साथ स्वदेशी बनाओ पर भी जोर दिया जाना चाहिए और स्थानीय स्तर पर ही अपनी आवश्यकता की ज्यादातर चीजों को उत्पादित किया जाना चाहिए‌। निनाना गाँव की  प्रधान प्रीति देवी के पति रोहित धनकड ने बागपत जिले के विभिन्न गांव में उत्पादित वस्तुओं की जानकारी दी।

इस अवसर पर संस्थान की असिस्टेंट प्रोफेसर शेफाली गोयल द्वारा बागपत जिले की बनाई गई वेबसाइट की जानकारी दी गई। संस्थान के अध्यक्ष नागेन्द्र गोयल और संस्थान के सचिव शिखर चंद ने संगोष्ठी में आए ग्राम प्रधानों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष नागेंद्र गोयल ने जनप्रतिनिधियों का इस अभियान से जुड़ने के लिए धन्यवाद दिया और बताया कि हमारी संस्था क्षेत्र को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ समाज सेवा के अन्य कार्य भी कर रही है। ग्राम प्रधानों ने भी संस्थान द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों की प्रशंसा की और सहयोग का आश्वासन दिया।

मंच संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर शिवानी चौधरी ने किया‌। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रवीण मलिक, प्राचार्य डॉ ललित मोहन शर्मा, डॉ दिनेश कुमार, डॉ सोनिया वर्मा आदि उपस्थित थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News