Thursday, 13 November 2025

उत्तर प्रदेश

OYO होटल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मिली लाश

paliwalwani
OYO होटल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मिली लाश
OYO होटल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मिली लाश

गाजियाबाद.  इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक OYO होटल के कमरे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर का शव फांसी के फंदे से लटका मिलने से सनसनी फैल गई. घटना शक्ति खंड-3 स्थित वन मॉल के पास बने होटल की है. मृतक की पहचान मेरठ निवासी रजत प्रताप सिंह भाटी, उम्र 27 वर्ष, पुत्र संजीव भाटी के रूप में हुई है.

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि 05 नवंबर 2025 को पीआरबी 2157 को सूचना मिली कि होटल के कमरा नंबर 203 में एक युवक ने फांसी लगा ली है. पुलिस मौके पर पहुंची तो रजत चादर से बने फंदे पर मृत अवस्था में मिला. कमरे से लैपटॉप, मोबाइल फोन और शराब की बोतल बरामद की गई है.

रजत नोएडा की एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और 2 नवंबर से होटल में अकेले रह रहा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है.

वहीं, परिवार ने आत्महत्या के दावे पर सवाल उठाए हैं. परिजनों का कहना है कि रजत हर महीने लगभग 1.25 लाख रुपये कमाता था और सुसाइड जैसा कदम नहीं उठा सकता. पिछले कुछ महीनों से वह पूरी सैलरी घर नहीं भेज रहा था. परिजनों ने आशंका जताई कि कोई उसे मानसिक या आर्थिक रूप से दबाव में रखे हुए था.

उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में किसी महिला या लड़की की भूमिका हो सकती है. परिवार ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है. पुलिस ने होटल से मिले साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News