उज्जैन
Ujjain Rape Case: दुष्कर्म पीड़ित बच्ची को गोद लेने सामने आए इंस्पेक्टर, बोले- मैं उसका ख्याल रखना चाहता हूं
Pushplataमध्य प्रदेश के उज्जैन में हुए बलात्कार कांड के बाद अब कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी जंग शुरू हो गई है। जहां कांग्रेस ने भाजपा पर लचर व्यवस्था का आरोप लगाया है वहीं भाजपा की ओर से तुरंत कार्रवाई की बात कही गई है। बच्ची से रेप के आरोपी ऑटो ड्राइवर की गिरफ्तारी हो चुकी है। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों में खासा गुस्सा देखा जा रहा है। इसकी वजह वायरल हुआ वीडियो भी है जिसमें बच्ची लहूलुहान हालत में सड़क पर दिखाई दी थी। अब इस मामले से जुड़ी हुई एक खबर यह भी आ रही है कि शहर के महाकाल थाने के इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने पीड़ित बच्ची को गोद लेकर उसकी पढ़ाई-लिखाई का खर्च उठाने की बात कही है।
इंस्पेक्टर बोले- मैं बच्ची को गोद लेना चाहता हूं
यह मामला इतना मार्मिक था कि किसी का भी दिल भर आए। इंस्पेक्टर अजय वर्मा इस मामले की जांच से जुड़े हुए हैं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से कहा जा रहा है कि उन्होंने रेप पीड़िता को गोद लेने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि बच्ची के घरवालों की मर्जी से ही वह बच्ची को गोद लेंगे। जिसमें इंस्पेक्टर ने बच्ची के स्वास्थ्य, शिक्षा और उसकी दूसरी जिम्मेदारियां उठाने की बात कही हैं।
क्या बोले अजय वर्मा?
इंस्पेक्टर अजय वर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैंने लड़की के इलाज, शिक्षा और शादी में मदद करने की जिम्मेदारी ली है… इस संकल्प में कई लोग मेरा समर्थन करने के लिए आगे आए हैं… मुझे विश्वास है कि सभी जिम्मेदारियां अच्छे तरीके से पूरी की जाएंगी। पहले भी ऐसा किया है। मैं हमेशा समाज को कुछ वापस देने की कोशिश करता हूं।”
अर्धनग्न और लहूलुहान हालत में लड़की की रोंगटे खड़े कर देने वाली सीसीटीवी फुटेज सोमवार को सामने आई थी । जांच में पता चला कि नाबालिग के साथ बलात्कार किया गया है और उसे उज्जैन के दांडी आश्रम के पास छोड़ दिया गया था।
वीडियो में यह भी दिख रहा है कि जब लड़की मदद मांग रही थी तो उसे स्थानीय लोगों ने भगा दिया। एक पुजारी लड़की के बचाव में आया और उसे भोजन और कपड़े देकर मदद की और उसे पुलिस के पास ले गया। इस बीच लड़की के सड़क पर घूमने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई थी।