उज्जैन

महाकाल की नगरी उज्जैन में लगा टोटल लॉकडाउन : विवाह समारोह में लगी पाबंदी...मचा हडकंप

संतोष जोशी-ललित पालीवाल
महाकाल की नगरी उज्जैन में लगा टोटल लॉकडाउन : विवाह समारोह में लगी पाबंदी...मचा हडकंप
महाकाल की नगरी उज्जैन में लगा टोटल लॉकडाउन : विवाह समारोह में लगी पाबंदी...मचा हडकंप

उज्जैन : मध्यप्रदेश की महाकाल की नगरी से लॉकडाउन की शुरूआत हो चली हैं. उज्जैन में एक बार फिर से टोटल लॉकडाउन की घोषणा आज मंगलवार को जिला प्रशासन द्वारा की गई. कलेक्टर आशीष सिंह ने 21 अप्रैल 2021 बुधवार से टोटल लॉक डाउन की घोषणा कर दी है. बृहस्पति भवन में आयोजित जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में टोटल लॉकडाउन का निर्णय लिया गया. कोरोना वायरस के नए मरीजों की संख्या को देखते हुए पिछले कुछ दिनों से यह मांग उठ रही थी कि उज्जैन में टोटल लॉकडाउन लगा दिया जाए. शहर में पूरी तरह से प्रतिष्ठान दुकान बाजार बंद रखा जाएगा. वहीं इस दौरान होने वाले समस्त विवाह समारोह को निरस्त करने के निर्देश भी दिए गए हैं. पूर्व में दुकानदारों को दी जाने वाली छूट भी निरस्त कर दी. एक बार फिर उज्जैन में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में भी टोटल लॉकडाउन की घोषणा मंगलवार शाम को जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में की गई. ग्रुप के निर्णय के अनुसार उज्जैन में बुधवार से टोटल लॉकडाउन लगा दिया जाएगा. सभी प्रकार की दी गई छूट भी निरस्त हो गई. जिला प्रशासन द्वारा टोटल लॉकडाउन की घोषणा के साथ ही सभी प्रकार के आयोजनों पर पाबंदी भी लगा दी है. जिसमें विवाह समारोह भी शामिल हैं. लोगो की लापरवाही ओर कोरोना संक्रमित महामारी को देखते हुए प्रशासन ने सख्त निर्णय लिया.

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-संतोष जोशी-ललित पालीवाल..✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News