उज्जैन
देश को मिला एक और नया मीडिया हाउस-भारत एक्सप्रेस
sunil paliwal-Anil paliwalउज्जैन : महाकाल मंदिर परिसर में देश के जाने माने पत्रकार उपेंद्र राय ने बड़े मीडिया हाउस के लोकार्पण की जानकारी दी. श्री राय जो कि देश के कई बड़े संस्थानों में उच्च पद पर रह चुके है जिसमें स्टार न्यूज, सहारा इंडिया मीडिया के हेड, तहलका मैग्जीन के सीईओ एडिटर इन चीफ़, सीएनबीसी TV 18, सीएनबीसी आवाज शामिल है.
श्री उपेंद्र राय ने महाकाल परिसर में मीडिया से चर्चा में कहा कि वे भारत एक्सप्रेस मीडिया हाउस का श्री गणेश करने जा रहे हैं, जिसमें हिंदी, अंग्रेज़ी और उर्दू भाषा का संगम होगा. मीडिया हाउस की टैग लाईन सत्य, साहस और समर्पण रहेगी.
श्री उपेंद्र राय ने कहा कि इंसान के मन के भीतर सभी तरह की इच्छाएँ होती है. मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मेरी सारी इच्छाएँ पूर्ण हुई है. मैंने छोटी सी ही उम्र में बड़े सुख और बड़ी से बड़ी चुनौतियाँ भी झेली है. बचपन से ही मैंने न किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी की और न ही कोई और कैरियर बनाना चाहता था. बचपन से ही सिर्फ़ और सिर्फ़ पत्रकारिता क्षेत्र में ही आगे बढ़ने की सोच रही है
श्री उपेंद्र राय ने पूरे जीवन कि सफलता को लेकर अपने माता पिता को धन्यवाद दिया है. श्री उपेंद्र राय ने कहा कि आने वाले समय में देश भर में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मियों को रोज़गार मिले यही प्रयास रहेगा. मीडिया के टैग-लाईन को लेकर कहा कि सत्य साहस और समर्पण अर्थ है कि आप जिस समय मिटते है, उसी समय आप परम अस्तित्व से जुड़ जाते है. श्री राय ने कहा कि सहारा इंडिया परिवार के मुख्य अभिभावक सुब्रत राय जी सहाराश्री का उनके जीवन में महत्वपूर्ण योगदान रहा है.
पिछले चौदह वर्षों से उनका आशीर्वाद और सहयोग रहा है, जिसके लिए मैं आभारी हूँ. श्री उपेंद्र राय ने यह भी कहा कि बिना अध्यात्मिक शक्तियों के बिना कोई भी संकल्प पूरा नहीं होता. इस अवसर पर भारत एक्सप्रेस के सहयोगी वरिष्ठ पत्रकार सुदेश तिवारी भी साथ थे.