उज्जैन

भीषण सड़क हादसा : दुर्घटना में तीन लोगों की मौत : तीन लोग गंभीर रूप से घायल

Paliwalwani
भीषण सड़क हादसा : दुर्घटना में तीन लोगों की मौत : तीन लोग गंभीर रूप से घायल
भीषण सड़क हादसा : दुर्घटना में तीन लोगों की मौत : तीन लोग गंभीर रूप से घायल

उज्जैन : 

मध्यप्रदेश के उज्जैन में आगर रोड स्थित ग्राम निपानिया गोयल में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पीछे से आ रही बस ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। इससे कार उछलकर एक कंटेनर से जा टकराई। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही घटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। उसने मृतकों और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही पुलिस ने पूरे मामले की जांच भी शुरू कर दी है। 

सूचना मिलते घट्टिया थाना पुलिस मोके पर पहुँची व घायलो को उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल रवाना  भेजा। थाना प्रभारी विक्रम सिंह चोहान व उपनिरीक्षक राहुल चौहान मोके पहुँचे मामले की जांच में जुटे। पुलिस ने कंटेनर को जब्ती में लिया। इंदौर से आगर शादी मैं जा रहे थे रिलायंस के कर्मचारी।

पुलिस के मुताबिक, इंदौर के रहने वाले श्रवण, विनायक कामले, विराट, कमलेश सिंह, रामलाल और अप्पा पांडु कार से मांगलिक कार्य में शामिल होने के लिए सोयतकलां जा रहे थे। श्रवण इंदौर में रिलायंस कंपनी में काम करते थे। उज्जैन से आगर रोड पर निपानिया गोयल के पास कार को बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार उछलकर सड़क के दूसरी ओर आ गई। वहीं, दूसरी सड़क पर आ रहे कंटेनर ने कार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह चकनाचूर हो गई। सुचना पर घटिया थाना पुलिस पहुंच गई।

टीआई विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने सभी कार सवार छह घायलों को उज्जैन के सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान श्रवण (34), इंदौर विजय नगर के रहने वाले विनायक कामले और हरदा के रहने वाले विराट (22) की मौत हो गई। वहीं, हरदा के रहने वाले कमलेश सिंह, रामलाल और अप्पा पांडु अस्पताल में भर्ती हैं। टक्कर इतनी तेज थी कि बस और कंटेनर से हुई दो तरफा भिड़ंत के बाद कार के परखच्चे उड़ गए।

फोटो फाईल सोशल मीडिया

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News