उज्जैन
अल्पकालीन ऋण जमा करने की तिथि बढी,अब 31 मई निर्धारित
जगदीश राठौर की रिपोर्ट● पालीवाल वाणी मीडिया न्यूज़ नेटवर्क-जगदीश राठौर की रिपोर्ट...✍️
उज्जैन : उज्जैन दुग्ध संघ के संचालक के के सिंह कालूखेड़ा ने प्रदेश के किसानों के हित मे पत्र लिखकर किसानों द्वारा सरकारी समिति से लिया गया अल्पकालीन ऋण जमा करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग की थी जिस पर सहकारिता मंत्री ने किसानों को राहत 31 मई 2021 तक की अवधि मैं भुगतान करने के आदेश दिए हैं. समाजसेवी अनिल टाक ने पालीवाल वाणी को बताया की सहकारी समितियों में अल्पकालींन ऋण जमा करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल हैं, लॉकडाउन के कारण समस्त मण्डियों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद होने से किसान अपनी फसल विक्रय नही कर पा रहा है व ऋण जमा करने की अंतिम तिथि के बाद डिफाल्टर होने व संपूर्ण ब्याज लगने का डर सता रहा है. साथ ही बीमारी के कारण आर्थिक रूप से कई किसान परेशान है. श्री कालूखेड़ा ने मंत्री श्री भदौरिया से अनुरोध किया था कि अल्पकालींन ऋण जमा करने की समय सीमा बढा सके तो समस्त ऋणी किसानों को इसका लाभ मिल सकेगा. उक्त पत्र को संज्ञान में लेकर सहकारी समितियों में अल्पकालींन ऋण जमा करने की समय सीमा अब 31 मई 2021 तक कर दी गई.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क..✍️