उज्जैन
उज्जैन पहुंचे राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री ने किया स्वागत
Paliwalwaniउज्जैन : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज सुबह 9. 30 बजे हेलीपेड से सीधे कालिदास अकादमी स्थित कार्यक्रम में पहुंचे. उज्जैन में राष्ट्रपति की अगवानी राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा सहित अन्य गणमान्य नागरिकों ने की. दोपहर में 11.30 बजे राष्ट्रपति महाकाल दर्शन करेंगे. उज्जैन में अधिकांश मार्ग बंद कर दिए गए हैं और जनता कर्फ्यू जैसी स्थिति है.
45 मिनट इंदौर में विमानों की आवाजाही रहेगी बंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज शाम को इंदौर आएंगे. वे उज्जैन से इंदौर आकर विशेष विमान से दिल्ली रवाना होंगे. राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करते हुए इंदौर एयरपोर्ट को नो फ्लाइंग जोन घोषित कर दिया जाएगा. इस दौरान करीब 45 मिनट तक इंदौर में किसी भी विमान को उड़ने या उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
भोपाल पहुंचे थे और वे राजभवन में रुके
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज अपनी तीन दिवसीय मध्यप्रदेश यात्रा के अंतिम दिन सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच उज्जैन पहुंचे. कोविंद की उज्जैन में भव्य अगवानी की गयी. बता दें कि राष्ट्रपति कोविंद सुबह लगभग साढ़े आठ बजे हेलीकॉप्टर से भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना हुए थे. उनके साथ राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी उज्जैन पहुंचे हैं. राष्ट्रपति 27 मई 2022 की देर शाम भोपाल पहुंचे थे और वे राजभवन में रुके हुए थे.