उज्जैन

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डॉ रिंकी राठौर का शाल श्रीफल एवं साफा बांधकर किया सम्मान

जगदीश राठौर
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डॉ रिंकी राठौर का शाल श्रीफल एवं साफा बांधकर किया सम्मान
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने डॉ रिंकी राठौर का शाल श्रीफल एवं साफा बांधकर किया सम्मान

उज्जैन. उज्जैन जिले के अंतर्गत महिदपुर की प्रतिभा डॉ. पिंकी राठौर का अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा द्वारा शाल श्रीफल एवं साफा बांधकर उनके निवास पर जाकर महासभा की ओर से सम्मान किया गया. एक संक्षिप्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, राष्ट्रीय महामंत्री देवीलाल राठौर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश राठौर, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश राठौर, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, राजेश सोलंकी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री नरेंद्र  राठौर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री मूलचंद राठौर (नायन वाले) व अन्य सदस्यों की उपस्थिति में महिदपुर की प्रतिभा संपन्न डॉ. रिंकी राठौर का सम्मान किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने आशीर्वाद संबोधन में डॉ. रिंकी राठौर एवं उनके माता-पिता को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि यह गर्व की बात है कि एक छोटे से शहर से डॉ. बनना परिवार के साथ-साथ अखिल भारतीय राठौर क्षत्रिय महासभा एवं महिदपुर समाज के लिए गौरव की बात है. मौजूद सभी पदाधिकारियों ने डॉ निधि राठौर को बधाई दी. कार्यक्रम के प्रेरणा स्रोत राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष राजेश सोलंकी एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री नरेंद्र राठौर नागदा का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ.

डॉ रिंकी राठौर का शाल श्रीफल एवं साफा बांधकर किया सम्मान

● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.जगदीश राठौर...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News