उज्जैन
शोक संदेश : पालीवाल समाज उज्जैन की मातृशक्ति श्रीमती हर्षा जोशी का आकस्मिक निधन
sunil paliwal-Anil Bagoraउज्जैन. पालीवाल समाज उज्जैन के सदस्य श्री कमल जोशी की पुत्रवधू एवं श्री राकेश जोशी की धर्मपत्नी एवं अनंत जोशी की पूज्यनीय श्रीमती हर्षा जोशी (ग्राम. बिजनोल) का आज दिनांक 5 अगस्त 2024 सोमवार को उज्जैन में आकस्मिक निधन हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 6 अगस्त 2024 मंगलवार को सुबह 10.30 बजे निज निवास विश्व बैंक कॉलोनी,ढ़ांचा भवन, उज्जैन, मध्य प्रदेश प्रस्थान होकर रामघाट उज्जैन मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री हितेश जोशी (गोलू) ग्राम. उथनोल की बहन एवं स्व. नानालाल जी जोशी (भाऊ साहब) की नातिन तथा अशोक कुमार जोशी, कुंदन जोशी, विक्रम जोशी, श्याम जोशी पीरगली इंदौर (ग्राम. आमली) की भाणेज थी. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री मयुर बागोरा एवं श्री तुषार जोशी (दरबार) ने पालीवाल वाणी को दी.