उज्जैन

इंदौर रोड पर त्रिवेणी पुल से लगे मोतीनगर में कम्युनिटी हॉल : हैरिटेज लुक में आएगा नजर

paliwalwani
इंदौर रोड पर त्रिवेणी पुल से लगे मोतीनगर में कम्युनिटी हॉल : हैरिटेज लुक में आएगा नजर
इंदौर रोड पर त्रिवेणी पुल से लगे मोतीनगर में कम्युनिटी हॉल : हैरिटेज लुक में आएगा नजर

उज्जैन. इंदौर रोड पर त्रिवेणी पुल से लगे मोतीनगर में कम्युनिटी हॉल बनाया जा रहा है. 3.88 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे. इस कम्युनिटी हॉल में रंगरोगन के साथ आखिरी दौर का काम तेजी से किया जा रहा है, ताकि इसे 23 जनवरी 2025 तक पूरा किया जा सके. 

नगर निगम ने इसका निर्माण हैरिटेज स्वरूप में करवाया है, जो देखने में काफी खूबसूरत नजर आता है. इस दो मंजिला भवन में तीन कमरें और चार बड़े हॉल हैं.

इसके बाद प्रशासन ने प्रभावित परिवारों को मकान बनाकर रहने के लिए दाऊदखेड़ी में पट्टे दिए थे. दो वर्ष बाद नगर निगम ने यहां कम्युनिटी हॉल बनाने के लिए निविदा प्रक्रिया की. जिसके बाद कई महीनों तक मामला कागजों में उलझा रहने के बाद फरवरी-2024 में इसका निर्माण शुरू हुआ.

वर्तमान स्थिति की बात करें, तो हैरिटेज लुक में बने कम्युनिटी हॉल का काम अंतिम चरण में है. अभी हॉल की बाउंड्रीवॉल पर प्लास्टर किया जा रहा है, जो लगभग पूरा होने को है. इसके अलावा अन्य कार्य भी लगभग पूरे होने को हैं.

दरअसल, कम्युनिटी हॉल को बनाने के लिए जनवरी 2020 को नगर निगम ने पुलिस प्रशासन की मदद से जमीन खाली करवाई थी. यहां बसे 100 से अधिक परिवारों के मकान जेसीबी और पोकलेन से धराशायी किए गए थे. इस दौरान लोगों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए हंगामा किया था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News