उदयपुर

संतश्री एचआर पालीवाल के आशीर्वाद से सामुहिक विवाह हेतु केनोपी लगाकर किया प्रचार

paliwalwani
संतश्री एचआर पालीवाल के आशीर्वाद से सामुहिक विवाह हेतु केनोपी लगाकर किया प्रचार
संतश्री एचआर पालीवाल के आशीर्वाद से सामुहिक विवाह हेतु केनोपी लगाकर किया प्रचार

उदयपुर. समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति के तत्वावधान में आगामी दिनांक 30 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित सामुहिक विवाह के लिये संत एच आर पालीवाल द्वारा हिरण मगरी सेक्टर 6 में स्थित समिति के शिवम शर्मा की ई मत्र की शॉप के सामने प्रातः 11.00 से सांय 6.00 बजे तक सामुहिक विवाह के प्रचार-प्रसार हेतु केनोपी लगाई गई. 

समिति के प्रकाश भावसार ने पालीवाल वाणी बताया कि केनोपी पर समिति के विष्णु शंकर पालीवाल, राम लाल नकवाल, हीरा भाई चंदानी, विक्रम सिंह, किरण शर्मा ने अपनी सेवायें दी. 26 मार्च को केनोपी प्रातः 10.00 बजे से सांय : 6.00 बजे तक गुड़िया ट्रैवल ऑफिस के सामने सूरज पोल चौराहे पर लगाई गई, कई सदस्यों ने केनोपी में पधारकर हर बिंदुओं पर जानकारी चाही गई, समिति के दायित्व और उनके द्वारा की जा रही, सामाजिक सेवाएं और अभी तक कितने परिजनों को केनोपी के माध्यम से लाभान्वित हुए तथा संत श्री ने सभी प्रश्नों को अपनी कार्यशैली और अभी तक किए गए सामाजिक दायित्वों को समिति कैसे काम करती है, उसकी जानकारी देकर आगामी कार्य की जानकारी दी. समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News