उदयपुर

संत श्री एच आर पालीवाल के सानिध्य में विवाहित जोड़ों को निःशुल्क प्लॉट का अवलोकन कराया

paliwalwani
संत श्री एच आर पालीवाल के सानिध्य में विवाहित जोड़ों को निःशुल्क प्लॉट का अवलोकन कराया
संत श्री एच आर पालीवाल के सानिध्य में विवाहित जोड़ों को निःशुल्क प्लॉट का अवलोकन कराया

उदयपुर. 20 मार्च 2025 को समस्त ब्राह्मण एवं सर्वसमाज सामुहिक विवाह समिति के संत श्री एच आर पालीवाल के सानिध्य में समिति के पदाधिकारियों के साथ बसंत पंचमी 2 फरवरी को 10 विवाहित जोड़ों को 200-200 स्क्वेयर फीट का प्लॉट निःशुल्क देने हेतु अवलोकन कराया गया. 

समिति के अध्यक्ष श्री महर्षि सारस्वत ने पालीवाल वाणी को बताया कि 10 विवाहित जोड़ों को उदयपुर क्षेत्रः में एक-एक 200 स्क्वेयर फीट का प्लॉट निःशुल्क समिति के जिलाध्यक्ष श्री कपिल अग्रवाल व देहात अध्यक्ष श्री हेमन्त सालवी द्वारा गिफ्ट उपहार स्वरुप देना प्रस्तावित था, जिसके लिये 19 मार्च 2025 को सभी जोड़े व परिजनों को आमंत्रित कर उदयपुर क्षेत्रः के अमुख स्थान पर ले जाकर प्लॉट/भूमि का अवलोकन कराया गया. जिसे देखकर विवाहित वर-वधु के परिजनों ने खुशी जाहिर कर समिति के सभी पदाधिकारियों का आभार जताया तथा श्री संत पालीवाल से आशीर्वाद लिया.

श्री सारस्वत ने आगे भी बताया कि कोई भी परिजन अपने प्लॉट के समक्ष एक अतिरिक्त प्लॉट लेना चाहे तो उसे सरकारी डीएलसी रेट पर उपलब्ध कराने का संत श्री पालीवाल के सानिध्य में सुझाव है, जिससे जो निःशुल्क प्लॉट मिलने की साइज 10×20 = 200 फीट है, जो कुछ अंशदान आगे जमा कराने पर प्लॉट की साइज 20×20 = 400 स्क्वेयर फीट हो सकती है तथा जो अनुमानित प्रति प्लॉट पर रजिस्ट्री खर्च आ रहा हैं, जिसमें कुछ ही रजिस्ट्री खर्च और बढ़ेगा. 

इस अवसर पर समिति के वित्त मंत्री श्री प्रकाश भावसार, उपाध्यक्ष श्री रामलाल नकवाल, श्री हीरा भाई चंदानी, श्री देवीलाल दाणा उपस्थित रहे हैं.  उक्त जानकारी समिति के संभागीय अध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल एवं श्री राकेश शाह, मीडिया प्रभारी शिवम शर्मा  ने पालीवाल वाणी को दी. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News