उदयपुर
उदयुपर की साहित्यकार लेखिका डॉ. ममता पानेरी सम्मानित
Paliwalwaniउदयपुर : प्रथम पूज्य त्रिनेत्र गणेश जी की नगरी सवाई माधोपुर में कल ’पाती अपनों को मुहिम’ के अन्तर्गत अखिल भारतीय पत्र लेखन प्रतियोगिता में सवाई माधोपुर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर व मुहिम के संस्थापक डॉ सूरजसिंह नेगी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ प्रभा पारीक व डॉ. बजरंग सोनी द्वारा उदयपुर की साहित्यकार एवं जानी-मानी लेखिका डॉ ममता पानेरी w/o डॉ. सुरेन्द्र पालीवाल को सम्मानित किया गया. डॉ. ममता पानेरी वर्तमान में जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के श्रमजीवी महाविद्यालय में सहायक आचार्य के पद पर कार्यरत हैं.