उदयपुर
Udaipur News : बच्चों के झगड़े में उदयपुर सुलगा, इंटरनेट बंद- स्कूलों की भी रहेगी छुट्टी
paliwalwaniउदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को स्कूली बच्चों के छोटे विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. यहां 10वीं कक्षा के छात्रों की लड़ाई के बाद पूरे शहर का माहौल बिगड़ गया. लोगों ने कई जगहों पर तोड़-फोड़ और आगजनी की घटनाओं को अंजाम देकर माहौल दंगों में बदल दिया. यहां माहौल बिगड़ते देख प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी है. साथ ही शहर में भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. अब इस मामले को लेकर शहर में हिंसा भड़क गई है. पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है.
राजस्थान के उदयपुर में 16 अगस्त 2024 शुक्रवार को सरकारी स्कूल के दो स्टूडेंट के झगड़े के कारण तनाव हो गया। लोगों ने शॉपिंग मॉल में तोड़फोड़ की और पथराव किया। एक गैरेज में खड़ी कारों को आग भी लगा दी। शाम 7.00 बजे के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर प्रदर्शनकारियों को, भड़की हिंसा को काबू करने की जुगत में प्रशासन जुट गया है.पुलिस ने आरोपी छात्र और उसके पिता को किया डिटेन.
उदयपुर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल में एक छात्र ने दूसरे छात्र की जांघ पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. स्कूल के शिक्षक घायल छात्र को लेकर एमबी अस्पताल पहुंचे. घटना शहर के बीच स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भट्टियानी चोहट्टा की है. घटना के बाद जिला शिक्षा अधिकारी और सूरजपोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद स्कूल में दहशत का माहौल हो गया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि स्कूली बच्चो में चाकूबाजी हुई. घायल बच्चे की मौत की अफवाह फैलने से लोग आक्रोशित हो गए.
दोनों छात्रों के बीच किस बात को लेकर विवाद हुआ, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. समुदाय विशेष के छात्र ने दूसरे छात्र को चाकू से वार करके घायल कर दिया. घायल बच्चे की खबर सामने आने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग इकट्ठे हुए हैं. शहर के बाजार बंद कराए. अस्पताल में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के लोग जुटे हुए हैं. कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं.
Udaipur News : उदयपुर में भड़की हिंसा को काबू करने में पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है. पूरे शहर में तोड़-फोड़ और आगजनी की घटनाओं के बाद माहौल तनावपूर्ण है. वहीं पुलिस ने भी शहर में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात कर दी है. बिगड़े हालात को काबू किया जा रहा है. वहीं पुलिस ने आरोपी छात्र और उसके पिता को डिटेन कर लिया है. दोनों मामले के बाद से फरार चल रहे थे. अब पुलिस ने दोनों को डिटेन कर लिया है.
उदयपुर में भड़की हिंसा को काबू करने की जुगत में प्रशासन जुट गया है. हालात को देखते हुए शहर में धारा 144 लगा दी गई. अब उदयपुर में इंटरनेट बंद करने का आदेश संभागीय आयुक्त ने जारी किया गया है. रात 10:00 बजे से अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद रहेगा. साथ ही स्कूलों की भी शनिवार की छुट्टी कर दी गई है. हालांकि अब हालातों पर काबू होता दिख रहा है.