उदयपुर

एक अक्टूबर से उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेल फिर से शुरू

Sunil Paliwal-Anil Bagora
एक अक्टूबर से उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेल फिर से शुरू
एक अक्टूबर से उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेल फिर से शुरू

● हरिद्वार व बांद्रा टर्मिनस के लिए भी त्रि-साप्ताहिक ट्रेन होगी शुरू

उदयपुर । रेल प्रशासन यात्रियों की सुविधार्थ विशेष मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन करेगा। इसके तहत उदयपुर-जयपुर स्पेशल रेल सेवा एक अक्टूबर से फिर से शुरू की जा रही है। इसके अलावा त्रि-साप्ताहिक उदयपुर-हरिद्वार व उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस रेलों का संचालन भी शुरू किया जा रहा है। मुख्य जनसम्पर्क निरीक्षक अजमेर से जारी जानकारी के अनुसार उदयपुर से प्रतिदिन जयपुर जाने वाली विशेष ट्रेन की शुरूआत फिर से हो रही है। यह ट्रेन सुबह 6 बजे उदयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 1.35 पर जयपुर पहुंचेगी और जयपुर से दोपहर 2 बजे प्रस्थान कर रात 9.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसके साथ ही गाडी संख्या 09609 उदयपुर-हरिद्वार त्रि-साप्ताहिक प्रत्येक सोम, गुरु, शनि को उदयपुर से 13.50 बजे प्रस्थान कर क्रमशः मंगल, शुक्र व रवि को 10.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार हरिद्वार-उदयपुर स्पेशल 2 अक्टूबर से प्रत्येक मंगल, शुक्र, रवि को हरिद्वार से 19.40 बजे प्रस्थान क्रमशः बुध, शनि, व सोम को 16.55 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी सख्या 02902 उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट रेलसेवा दो अक्टूबर से उदयपुर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार को 21.10 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.30 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। गाडी संख्या 02901 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर त्रि-साप्ताहिक एक अक्टूबर से त्रि-साप्ताहिक प्रत्येक मंगल, गुरू, शनि को 23.25 बजे रवाना होकर अगले दिन 16.10 बजे उदयपुर पहुचेगी। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News