उदयपुर
पालीवाल समाज उदयपुर के श्री जीवन प्रकाश पालीवाल का निधन : आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित
योगेश कुमार मेनारिया-एच आर पालीवालउदयपुर । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री जीवन प्रकाश ब्रह्मलीन चुन्नीलाल जी पालीवाल (नोहरा वाले) का कल दिनांक 2 नवंबर 2020 रविवार को उदयपुर में निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा कल निज निवास पालीवाल भवन गोर्वधन विलास से प्रस्थान होकर मुक्तिधाम पर दाह संस्कार संपन्न हुआ। सर्वश्री सुनील पालीवाल, राजकुमार पालीवाल, नितेष पालीवाल के पूजनीय पिताजी थे। आपका ससुराल श्री छगनलाल बागोरा, ओम प्रकाश बागोरा, कैलाश बागोरा (डबोक) सुंदरचा वाले के यहां था। उक्त जानकारी समाजसेवी श्री आर. के. पुरोहित (बड़ा भाणुजा) उदयपुर एवं तारा देवी पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी।
● मोबाईल संवाद : 9460632773, 94143433925
● आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. भंवर हीरावत, कृष्ण पुरोहित उपाध्यक्ष, हेमंत पालीवाल महामंत्री, महेश जोशी मीडिया प्रभारी ने समाज की ओर से गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि समाज ने अपना अनमोल रत्न सदा के लिए खो दिया। यह ह््रदय विदारक अशुभ समाचार सुनकर पालीवाल समाज में एक गहरा शोक छा गया है, इस अनहोनी से सारा पालीवाल समाज उदयपुर दुखी एवं गमगीन है। श्री जीवन प्रकाश जी एक महान व्यक्तित्व के धनी थे वह कर्मनिष्ठ, धर्मनिष्ठ, सत्यनिष्ठ, समाजसेवी, हंसमुख, मृदुभाषी, सर्वप्रिय इंसान थे। हम परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति एवं शोक ग्रस्त परिवार को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। पुनश्च स्वर्गस्त आत्मा को सादर नमन...।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-योगेश कुमार मेनारिया-एच आर पालीवाल...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406