उदयपुर

अक्षय तृतीया आयोजन को लेकर समस्त ब्राह्मण एवं सर्वसमाजों के 11 वें सामुहिक विवाह की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंची : संत एचआर पालीवाल

paliwalwani
अक्षय तृतीया आयोजन को लेकर समस्त ब्राह्मण एवं सर्वसमाजों के 11 वें सामुहिक विवाह की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंची : संत एचआर पालीवाल
अक्षय तृतीया आयोजन को लेकर समस्त ब्राह्मण एवं सर्वसमाजों के 11 वें सामुहिक विवाह की तैयारियां अंतिम दौर में पहुंची : संत एचआर पालीवाल

उदयपुर. 20 अप्रैल 2025 समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति के द्वारा 11 वां सामुहिक विवाह का आयोजन को लेकर समिति की सारी तैयारियों को अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. इस आयोजन को लेकर लोगों में काफी उत्साह और खुशियां देखने को मिल रही है.

अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर आयोजन को लेकर सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है. समिति के संत एच आर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि महर्षि सारस्वत की अध्यक्षता में 11 वें सामुहिक विवाह आयोजन की अंतिम बैठक श्री विष्णु शंकर पालीवाल व श्री ओम प्रकाश नंदवाना मुख्य आतिथ्य ने की. 

बैठक में हिरण मंगरी सेक्टर 5 में स्थित आदि गोड समाज के नोहरे में प्रातः 11.00 बजे से बैठक का आयोजन कर सभी 14 जोड़ों को सामुहिक विवाह सम्मेलन के एक दिवसीय कार्यक्रम के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. 

संत पालीवाल के अनुसार पदाधिकारियों को बैठक में कई जिम्मेदारियां सौंपी गई. जो क्रमशः इलेक्ट्रिक स्कूटी का वितरण-हीरा भाई चंदानी एवं इनकी टीम, भोजन व्यवस्था-प्रेमलता पालीवाल एवं इनकी टीम, घोड़ा-बगी-लग्न मंडप व समठानी मे नम्बर अलॉटमेंट : प्रवीण व्यास, वित्त व्यवस्था-प्रकाश भावसार, नीतू मुलचंदानी, नाथू लाल शर्मा, राकेश शाह, शोभायात्रा व्यवस्था-राम लाल नकवाल व अर्जुन रंगवानी, देवी लाल दाणा, शिवम शर्मा, समठानी व्यवस्था-खुशवंत पालीवाल व रणधीर मिश्रा, फोटोग्राफर-कनिष्क पालीवाल, पण्डित आचार्य-नीलेश भट्ट, स्वागत व्यवस्था-योगेश चन्द्र पंड्या, विष्णु शंकर पालीवाल, ओम प्रकाश नन्दवाना, महर्षि सारस्वत, बाबूलाल शर्मा, नवनीत त्रिवेदी, दिनेश त्रिवेदी, लग्न मंडप व्यवस्था-कैलाश वैष्णव, नेहा भारद्वाज, राजकुमारी माली, नलिनी पंड्या, मीनाक्षी पालीवाल आदि को कार्यभार सौंपा गया. उक्त जानकारी समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News