उदयपुर
प्रतापगढ़ परिक्रमा : ब्रह्मलीन श्री प्रकाश चंद्र नागदा स्मृति कोष बेड़मा समिति का गठन : 5500 रुपए की राशि एकत्रित
paliwalwani.comप्रतापगढ़ । (चंद्रशेखर मेहता...✍️) मैं तुमको विश्वास...तुम मुझको विश्वास दो...की आवाज एकता संदेश राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बेड़मा में आयोजित सभी शिक्षक अभिभावक पीटीएम बैठक एसडीएमसी के सदस्य सरपंच श्रीमती कलादेवी मीणा की अध्यक्षता, मुख्य अतिथि एवं भामाशाह मोहनलाल शर्मा, विशिष्ट अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य ओम बिहारी अटल थे। अतिथियों द्वारा मां शारदे की पूजा अर्चना की व गीत के माध्यम से प्रभारी पीटीए प्रभारी सभी अभिभावक ने देशभक्ति का गीत बड़े उल्लास के साथ मिलकर गाया। विद्यालय में शिक्षण के पुनः आरंभ करने हेतु मानक संचालन प्रक्रिया कोविड-19 कोरोना संक्रमित बचाव के संबंध में जागरूकता क्रियान्वयन हेतु दायित्व श्री ओमबिहारी अटल प्रधानाचार्य द्वारा बताया। पीटीएम प्रभारी श्री सत्यनारायण भट्ट ने पालीवाल वाणी को बताया कि ब्रह्मलीन श्री प्रकाश चंद्र नागदा स्मृति कोष बेड़मा में समिति का गठन किया गया। जिसमें निर्धन, असहाय शैक्षिक दृष्टि से व पिछड़े छात्र/छात्रा को आर्थिक सहयोग गठन कमेटी द्वारा किया जाएगा। तत्काल 5500 रुपए की राशि एकत्रित की गई। संचालन श्री जगदीश चंद्र सोनी द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टॉप व सभी अभिभावक उपस्थित रहे। इस अवसर पर कोविड -19 के नियमों का पालन किया गया। बेडमा का आज आपके कृपा से नागदा जी की स्मृतियाँ में समिति का गठन होने से सभी साथी काफी खुश थे और बच्चों के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय देने से समाज में एक सुखद संदेश भी गया कि एक छोटा सा प्रयास करने से बड़ी से बड़ी मुश्किलों का हल आपसी मेल मिलाप होने से आज निर्धन, असहाय शैक्षिक दृष्टि से व पिछड़े छात्र/छात्रा को आर्थिक सहयोग करने से इनके सपने को साकार भी किया जा सकता है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406