उदयपुर

पालीवाल गौरव : किरण पालीवाल ने जुडो कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल

मनीष पालीवाल
पालीवाल गौरव : किरण पालीवाल ने जुडो कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल
पालीवाल गौरव : किरण पालीवाल ने जुडो कुश्ती में जीता गोल्ड मेडल

मनीष पालीवाल-केसुली

मावली :

  • उदयपुर जिले के मावली मे जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल कुद प्रतियोगिता सत्र 2024 में उदयपुर के सेंट एन्थोनी स्कूल की छात्रा व विठोली गांव की मुल निवासी पालीवाल समाज की युवा खिलाड़ी किरण पालीवाल ने जूडो कुश्ती प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए लगातार तीन मैच में जीत हासिल कर उदयपुर जिले मे पहला स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल प्राप्त किया हैं.

समाजसेवी गणेशलाल राधा बेन की प्रोत्री किरण पालीवाल को पिछले कई अरसे से प्रशिक्षण प्रदान करने वाली सेंट एंथोनी स्कूल की शारीरिक शिक्षिका मंजू गुर्जर ने पालीवाल वाणी को बताया कि किरण पालीवाल वर्षों से बेहतर प्रदर्शन करते आ रही हैं. 

इसी कड़ी में हम  पूरी तैयारी कर उन्हे यहां  आए थे, पालीवाल हमारे उम्मीदों पर खरी उतरी हैं. सेंट एथनी विद्यालय संस्थान के प्राचार्य विलियम डीसुजा ने बताया की मुझे खुशी है कि हमारे संस्थान की बालिका ने उदयपुर में जिला स्तरीय गोल्ड मेडल प्राप्त कर विधालय का नाम रोशन किया है, जल्द ही हम इन्हे राज्य स्तर पर खेलने भेजेंगे.

किरण पालीवाल के बडे पापा व विप्रो फाउंडेशन राजस्थान के वरिष्ठ पदाधिकारी नरेंद्र पालीवाल ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि ब्राह्मण समाज की बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए विप्र फाउंडेशन पूरी तत्परता के साथ जुटा हुआ है, हमें समाज की इन प्रतिभाओं पर नाज हैं.

विदित है की किरण पालीवाल के पिता स्व : प्रविण पालीवाल वंदे मातरम ग्रुप के संस्थापक व जाने-माने समाजसेवी थे. कार्यक्रम में मावली विधायक धर्म नारायण जोशी, शिक्षा विभाग के सुशील सेन सहित विभिन्न विद्यालयों के अध्यापक आदि मौजूद रहे. वंदे मातरम ग्रुप, विप्र फाउंडेशन ने जूड़े समस्त पदाधिकारी एव ंसमाजसेवियों ने किरण पालीवाल के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News