उदयपुर
पालीवाल गौरव : डॉ सुरेंद्र पालीवाल लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और डॉ. ममता पानेरी को ग्लोबल प्राइड वुमन अवार्ड से नवाजा
Paliwalwaniउदयपुर :
अंतरराष्ट्रीय मातृ दिवस 2023 के उपलक्ष में ग्वालियर के समाजसेवी संस्थान की ओर से अखिल भारतीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया. उसमें महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लसाडिया के उप प्राचार्य डॉक्टर सुरेंद्र पालीवाल सुपुत्र श्री प्यारेलाल जी पालीवाल (उमड़ा वाले) को डॉक्टर बी आर अंबेडकर लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया हैं.
इसके साथ ही उनकी धर्मपत्नी डॉ ममता जी पानेरी, हिंदी विभाग की सहायक आचार्य, माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी कॉलेज उदयपुर को भी हिंदी साहित्य में विशिष्ट योगदान के लिए उनकी रचनाओं के लिए ग्लोबल प्राइड वुमन अवार्ड से सम्मानित किया गया. आप दोनों ने यह अवार्ड प्राप्त करके न केवल अपने परिवार बल्कि संपूर्ण पालीवाल ब्राह्मण समाज का गौरव बढ़ाया हैं. पालीवाल ब्राह्मण समाज एवं पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था 68 पिछोली, उदयपुर, पालीवाल वाणी मीडिया समूह एव सर्वश्री मनोहर लाल पालीवाल अध्यक्ष, जसवंत पालीवाल उपाध्यक्ष, पंकज पालीवाल महामंत्री, महेश जोशी, मीडिया प्रभारी एवं समस्त कार्यकारिणी पालीवाल ब्राह्मण समाज संस्था के द्वारा डॉक्टर सुरेंद्र पालीवाल एवं डॉक्टर ममता पानेरी को हृदय की असीम गहराइयों से शुभकामनाएं एवं आत्मिक बधाई प्रेषित करते हैं. हम उनके उत्तरोत्तर और अधिक उच्च सम्मान प्राप्त करने और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.