उदयपुर
पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ के उदयपुर मंडल की बैठक संपन्न
sunil paliwal-Anil Bagoraउदयपुर :
पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ उदयपुर मंडल कोर कमेटी की बैठक गायत्री चेतना केंद्र हिरण मगरी सेक्टर 4 में आयोजित की गई। उदयपुर मंडल के सचिव एवं मीडिया प्रभारी श्री महेश जोशी ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता पूर्व रजिस्ट्रार श्री जी एस शर्मा ने की.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ (पालीवाल, नागदा, मेनारिया, बड़ा पालीवाल समाज की सभी श्रेणियों का संघ) के संरक्षक श्री घनश्याम जी पालीवाल थे. महामंत्री श्री भंवर लाल जी पालीवाल(बाबूजी), कार्यकारी अध्यक्ष श्री केशू लाल जी पालीवाल, संगठन मंत्री श्रीरामचंद्र जी पालीवाल बैठक में विशिष्ट अतिथि थे.
वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री हुकमीचंद जी मेनारिया, पूर्व प्रधान भी मंचासीन थे. उदयपुर मंडल के अध्यक्ष डॉ.भंवरजी हीरावत द्वारा आगामी कार्यक्रमों सामूहिक यज्ञोपवीत और युवक युवती परिचय सम्मेलन के प्रस्ताव कोर कमेटी में प्रस्तुत किए. जिसे उपस्थित सदस्यों के बीच विचार विमर्श के बाद उदयपुर में 14 अप्रैल 2024 को शुभ मुहूर्त में यज्ञोपवीत संस्कार और परिचय सम्मेलन करने का तय किया गया.
14 अप्रैल 2024 को ये दोनों कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ता और कार्यकारिणी के सदस्य उदयपुर जिले के हर गांव और शहर का दौरा करके बटुकों के नाम और विवाह योग्य युवक युवतियों के बायोडेटा एकत्रित कर उनका पंजीयन करेंगे. इसके अलावा उदयपुर जिले के कई गांवों में संस्कार शिविर के आयोजन भी किए जाएंगे ताकि बच्चों में सही संस्कार निर्माण हो सके.
संस्कारों के अभाव में आज की युवा पीढ़ी अपनी राह से भटक रही है. इस बैठक में उपयुर्क्त सदस्यों के अलावा अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने भी अपने विचार व्यक्त किये उनमें प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष हुकमीचंद जी मेनारिया, उपाध्यक्ष श्री माधव लाल जी पालीवाल, उपाध्यक्ष पूर्णा शंकर जी नागदा, उपाध्यक्ष श्री राम नारायण जी नागदा, उपाध्यक्ष श्री अशोक जी पालीवाल, उपाध्यक्ष श्री नरेंद्र जी पालीवाल, संयोजक महिला प्रकोष्ठ श्रीमती पुष्पा जी पालीवाल, श्री प्रेम शंकर जी पालीवाल संयोजक युवा प्रकोष्ठ ने कार्यक्रम के बारे में अपने सारगर्भित सुझाव भी दिए. श्री महेश जोशी ने बैठक में पधारे सभी भाईयों का धन्यवाद और इसके पश्चात सभी ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर बैठक का समापन हुआ. पालीवाल वाणी को उक्त जानकारी समाजसेवी श्री नरेन्द्र पालीवाल ने दी.