उदयपुर

सुप्रसिद्व मंदिर श्री चराणा श्याम धाम पर 3 फरवरी को रात्रि जागरण आयोजित होगा

नानालाल जोशी-अमित पालीवाल
सुप्रसिद्व मंदिर श्री चराणा श्याम धाम पर 3 फरवरी को रात्रि जागरण आयोजित होगा
सुप्रसिद्व मंदिर श्री चराणा श्याम धाम पर 3 फरवरी को रात्रि जागरण आयोजित होगा

फतहनगर : सुप्रसिद्व मंदिर श्री चराणा श्याम धाम पर धार्मिक वार्षिक रात्रि जागरण आगामी दिनांक 3 फरवरी 2025 सोमवार को आयोजित किया जा रहा है. रात्रि जागरण में सायं काल सवा प्रहर की आरती एवं प्रातः मंगला आरती होगी. जागरण में भक्त मंडली द्वारा मधुर भजनों की प्रस्तुति होगी. आप सभी धर्मप्रेमी श्रद्वालुजनों से अपील है कि आयोजन में पधार कर कार्यक्रम सफल बनाएं. 

उपरोक्त जानकारी श्री गोपाल जी गुर्जर (भोपाजी) एवं श्री भेरुलाल जी गुर्जर (भोपाजी) ने पालीवाल वाणी प्रतिनिधि श्री नानालाल जी जोशी (भोपाजी) एवं श्री अमित पालीवाल को दी. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News