उदयपुर
समस्त ब्राह्मण एवं सर्वसमाज सामुहिक विवाह समिति में श्री प्रकाश भावसार कोषाध्यक्ष, श्री शिवम शर्मा को मिली मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी
paliwalwani
उदयपुर. समस्त ब्राह्मण एवं सर्वसमाज सामुहिक विवाह समिति संभाग-उदयपुर के संभागीय अध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के उद्ेश्य से समिति अपना दायरा बढ़ाते हुए समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति को गति देने के लिये संत एच आर पालीवाल के सानिध्य में एवं प्रांतीय अध्यक्ष श्री योगेश चन्द्र पंड्या की अनुशंसा पर समिति कोषाध्यक्ष पद पर श्री प्रकाश भावसार व उदयपुर जिला मीडिया प्रभारी पद पर श्री शिवंम शर्मा को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया.
साथ ही पूर्व के जिला मीडिया प्रभारी श्री खुशवंत पालीवाल को संभागीय मीडिया प्रभारी पद पर पदोन्नत किया गया, जो समिति के विविध कार्यो को आगे बढ़ाने में अपनी भूमिका अदा करेंगे. समिति के संभागीय अध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश नन्दवाना से चर्चा कर इन्हें नियुक्ति पत्र जारी किया तथा उक्त पदो की नियुक्ति पर संरक्षक महर्षि सारस्वत ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी.