Sunday, 06 July 2025

उदयपुर

मेवाड पालीवाल ब्राह्मण समाज की 14 वीं बैठक संपन्न-19 को परिचय सम्मलेन

Sunil paliwal-Pulkit purohit
मेवाड पालीवाल ब्राह्मण समाज की 14 वीं बैठक संपन्न-19 को परिचय सम्मलेन
मेवाड पालीवाल ब्राह्मण समाज की 14 वीं बैठक संपन्न-19 को परिचय सम्मलेन

उदयपुर। मेवाड-पालीवाल-मेनारिया-नागदा सहित समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर संयोजन समिति संस्थापक श्री एच.आर.पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा, त्रिवेदी, औदिच्य सेवक एवं समस्त ब्राह्मण समाज 14 वीं बैठक कल 19 जनवरी 2020 रविवार को दोपहर 12 बजे उदासीन आश्रम गंगु कुंड आयड उदयपुर में संपन्न हुई। जिसमें आगामी बसंत पंचमी 29 जनवरी 2020 को होने वाले परिचय को सफल बनाने हेतु विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा में भाग लेते हुए वीरचक्र श्री दुर्गाशंकर पालीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सामुहिक कार्यक्रम मितव्ययिता से संपन्न करने का भरपुर प्रयास होने से सभी सदस्य आनंदित होकर खुश है। आगे भी सभी समिति सदस्य सचेत होकर आयोजन को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक करके इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।  वरिष्ठ समाजसेवी श्री विष्णुशंकर पालीवाल ने कार्यक्रम हेतु विभिन्न समितियों के बारे में अवगत कराया व सभी समिति के सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा भी 8 से 10 अन्य सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। जिस पर गहन मंथन के पश्चात यह तय किया गया कि बसंत पंचमी 29 जनवरी 2020 को केवल परिचय सम्मेलन का ही आयोजन किया जाए। सामुहिक विवाह इतने कम समय में संभव नहीं है, मौजूद सभी 70 सदस्यों ने अपनी सहमति देते हुए तय समय पर ही परिचय सम्मेलन कराने पर अपनी सहमति प्रदान की। 

● श्री एच.आर. पालीवाल ने ली जिम्मेदारी

समिति द्वारा निमंत्रण कार्ड के वितरण हेतु संयोजन समिति संस्थापक श्री एच.आर.पालीवाल  ने पूरी सूची तैयार कर निमंत्रण कार्ड बांटने की जिम्मेदारी ली। कार्यक्रम संयोजक श्रीमती प्रेमलता पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि परिचय सम्मेलन हेतु 70 प्रतिभागीयों का पंजीयन हो चुका है। वही लगभग 100 तक पंजीयन होने की उम्मीद है। रजिस्ट्रेशन हेतु निर्धारित शुल्क 300 रूपए की राशि जमा कराना अनिवार्य है, जिसकी अंतिम तिथि 28 जनवरी 2020 तक (डाक द्वारा) यदि पुस्तिका प्राप्त करना है उसके लिए 50 रूपए अतिरिक्त डाक व्यय देय होगा। रजिस्ट्रेशन करने पर सभी सदस्यों ने सहमति दी ओर तय किया गया कि यदि किसी घर में एक से अधिक विवाह योग्य सदस्य है तो सभी का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। यदि सदस्य गलत सूचना देकर सभी का रजिस्ट्रेशन नही करवाता है तो समिति को शुल्क जमा करने के पश्चात पता लगता है तो उस प्रतिभागी का बायोडेटा परिचय पुस्तिका में प्रकाशित नही किया जाएगा। जिसका सर्वाधिक अधिकार समिति के पास सुरक्षित रहेगा। समिति अध्यक्ष श्री रामचंद्र पालीवाल ने परिचय सम्मेलन को सफल बनाने हेतु सभी सदस्यों को आशातीत परिणाम प्राप्त करने हेतु बिंदुवार विस्तार से समझाते हुए निर्देशित किया। यदि पूर्व में भी किसी का बायोडेटा प्रकाशित हुआ है यदि वह पुन : प्रकाशित करवाना चाहता है तो उसका भी शुल्क 300 रूपए राशि देय करना होगी। 

● पंजीयन कराएं ओर घर बैठे पुस्तिका पाएं

18 वां सामुहिक विवाह एंव परिचय सम्मेलन हेतु कोई भी सज्जन अपने बालक-बालिकाओं का परिचय सम्मेलन में बायोडेटा देना चाहे तो 300 रूपए पंजीयप शुल्क एवं अतिरिक्त डाक राशि 50 देय होगा। जिसके फल स्वरुप नवीन प्रकाशित नवीन पुस्तिका निःशुल्क आपके निवास पर डाक द्वारा पहुंचाई जाएगी। 

● आप भी किसी भी माध्यम से जूड़कर सहयोग किजिए

सामुहिक विवाह समिति के द्वारा परिचय पुस्तिका में संदेश देने वाले को कम से कम 500 रूपए देय होगा तथा रंगीन पुष्ठ विज्ञापन  3000 रूपए मात्र तथा श्वेत एक कलर 1500 रूपए एक पृष्ठ एवं आधा पूष्ठ विज्ञापन शुल्क 1000 रूपए राशि देय शुल्क निधारित किया गया। इस प्रकार आपका एक छोटा सा सहयोग हमारे लिए अमूल्य रत्न की तरहा रहेगा। छोटी-छोटी कोशिश करने से ही कोई मुश्किल काम भी सरल हो जाता है, इसी प्रकार एक छोटा पौधा भी आज वृक्ष बनकर आपके समाने लोगो को राहत पहूंचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। 

● समिति लगातार 26 वर्षों से निरंतर सेवा को तत्पर

श्री रामचंद्र पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि समिति 25-26 वर्षा से निरंतर कार्य कर रही है, जिसके फल स्वरुप इस समिति के सभी सक्रिय सदस्य/पदाधिकारी, उक्त सामाजिक कार्यों के प्रति रात-दिन एक करके कठोर परिश्रम से सारी व्यवस्थाओं के जुगाड में लग जाते है। क्योकि वह लोग निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करते है, उन्हे ज्यादा कठिनाई नही आती है, जो इस सामुहिक विवाह समिति से जुङे है ओर निरंतर नवीन सदस्य भी लगातार जूड़ रहे है। आप सब पर प्रभु एकलिंग नाथ जी एवं पित़ृ देवो कि कृपा है तो आईये आज ही अपने बच्चों का विवाह हेतु जोडा बुक करवाएं। परिचय सम्मेलन हेतु 5 विभिन्न समितियो का गठन कर संयोजक मनोनित किए। सभा के अंत में नरेंद्र जोशी को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। आगामी मीडिया संबंधित सभी कार्य हेतु आज से ही अधिकृत किया गया। धन्यवाद के पश्चात सभा समापन की घोषणा की गई। अधिकत जानकारी के लिए संपर्क सूत्र :- श्री रामचंद्र पालीवाल 9414251975, श्री एच.आर. पालीवाल 9660983434 पर चर्चा करके विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते है। 

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Pulkit Purohit...✍

 ? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News