उदयपुर
कन्हैयालाल हत्याकांड : पाकिस्तान से जुड़े हत्याकांड के तार, दावत ए इस्लामी संगठन से सम्पर्क में थे आरोपी
Paliwalwaniउदयपुर. उदयपुर में नुपुर शर्मा के समर्थन को लेकर पोस्ट करने पर युवक की हत्या के मामले में आरोपियों से कई बड़े खुलासे हुए है। आरोपियों के तार पाकिस्तान से जुड़ गए है। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि एक आरोपी पाकिस्तान जाकर आया था। वहांं पर कुछ लोगों के सम्पर्क में रहा, इसके बाद उसके अरब देश और नेपाल में जाने की बात भी सामने आई हैं। उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले को लेकर अब राजस्थान पुलिस और एनआईए जांच कर रही है। पुलिस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए एम.एल लाठर ने कहा कि अब तक की जांच में सोशल मीडिया पर विवादित कमेंट करने के चलते इस घटना को अंजाम देने की जानकारी सामने आई है।
नुपूर शर्मा के समर्थन में विवादित पोस्ट डालने से नाराज थे
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि नुपूर शर्मा के समर्थन में विवादित पोस्ट डालने से नाराज थे। पुलिस ने मंगलवार देर शाम त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मौहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस को गिरफ्तार किया है और इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। इन आरोपियों के तार दावत-ए-इस्लामी एक संगठन से जुड़े हैं। आरोपी कुछ समय पहले पाकिस्तान भी जाकर आया था । इस संगठन का क्या उद्देश्य है और कौन — कौन लोग इससे जुड़े हुए है इस संबंध में सुरक्षा एजेसियां जांच कर रही हैं।
दोनों पक्षों से समझौते के बाद मामला हो गया था शांत
लाठर ने बताया कि विवादित पोस्ट का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश की थी लेकिन पुलिस एक पक्ष को इरादे को भाप नहीं सकी जिसके चलते यह घटना हुई । वारदात में शामिल रियाज वेल्डिंग का काम करता है , इस्तेमाल किया गया हथियार भी उसी ने तैयार करने की जानकारी दी है । इस घटना के बाद पुलिस ने थानाधिकारी और एएसआई को निलंबित किया है । प्रदेश में फैले तनाव को लेकर डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर कंट्रोल किया है। प्रदेश में भीम और एक अन्य धार्मिक स्थल पर उग्र प्रदर्शन किया गया । एक घटना में पुलिसकर्मी पर भी तलवार से हमला किया गया है । फिलहाल प्रदेश में शांति है पुलिस ने तमाम हालातों पर नजर बनाए रखी है।
पाकिस्तान से जुड़ रहे है तार
जानकारी में सामने आया कि स घटना के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की बात सामने आई है । एनआईए टीम को आरोपियों के मोबाइल से कई मोबाइल नंबर मिले है। जिस पर लगातार पाकिस्तान में कॉल होती रही है । मामले को लेकर राजस्थान पुलिस अब एनआईए के साथ संयुक्त रूप से जांच कर रही है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी पाकिस्तान, अरब देश और नेपाल जाकर आया था। वहां उसका किन किन लोगों से सम्पर्क हुआ। इस दौरान उनकी क्या बात हुई, इसके साथ ही इस पूरे मामले में और कौन लोग शामिल हैं। इस दौरान डीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा ,एडीजी एसओजी — एटीएस अशोक राठौड़ ,एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमारिया ,एडीजी क्राइम रवि प्रकाश मेहरड़ा भी मौजूद रहे।
11 दिन पहले बनाया था धमकी भरा वीडियो
गौरतलब है कि उदयपुर में दर्जी की दुकान में घुसकर कन्हैयालाल टेलर की दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। कन्हैयालाल ने सोशल मीडिया पर नुपूर शर्मा की विवादित पोस्ट को लेकर समर्थन किया था। इस दौरान हमलावर उसकी दुकान में कपड़े का नाप देने के लिए घुसे और चाकुओं से गले पर कई बार किए जिससे कन्हैयालाल की मौत हो गई। घटना के एक वीडियों में आरोपियों ने हत्या की जिम्मेदारी ली। घटना में शामिल एक हत्यारे रियाज मोहम्मद ने टेलर की हत्या करने से 11 दिन पहले एक धमकी भरा वीडियो भी बनाया था, जिसे बाद में अपलोड किया गया।