उदयपुर
मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति द्वारा अनुकरणीय सेवा
Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwalउदयपुर । मेवाड-पालीवाल-मेनारिया-नागदा सहित समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति उदयपुर संयोजन समिति संस्थापक श्री एच.आर.पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि कोरोना महामारी की होमियोपैथिक की टैबलेट का नि:शुल्क प्रत्येक शनिवार को वितरण मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं् समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के तत्वावधान में समाज सेवा के उत्कर्ष सेवा कार्यो के साप्ताहिक कार्यक्रमो के तहत समिति कार्यालय-882 टाइगर भवन, मेनरोड, लिपिडेटा कंपनी के सामने, पुरोहितो की मादडी, उदयपुर पर प्रात : 6 बजे से 12 बजे तक एवं सांय 4 बजे से 7 बजे तक तथा प्रत्येक सुंदरकाण्ड पाठ के दौरान, यजमान के निवास पर, कोविड-19 की ओरिजिनल होमियोपैथिक टैबलेट, निःशुल्क वितरण की जा रही हैं, जिससे 15 दिवसीय कोरोना संक्रमण से निजात पाया जा सकता है। विधि 1- प्रति युवा एवं महिला/पुरुषो के लिए 4-4 टैबलेट 2-प्रातः केवल 4 टैबलेट बिना कुछ खाये/पीए चूसे 3-टैबलेट के हाथ न लगाकर, शीसी के ढक्कन से सेवन करें 4- टैबलेट लेने के आधे घंटे से पहले एवं बाद, कुछ भी सेवन न करे 5-उक्त होमियोपैथिक टैबलेट केवल 4 दिन ही सेवन करे। 6-टैबलेट पुरे परिवार सहित ले 7- उक्त टैबलेट का असर केवल 15 दिन ही रहेगा, जिससे सर्दी, जुकाम, बुखार एवं संक्रमण से बचा जा सकता है। परहेज- काफी, हींग एवं कच्चे प्याज सेवन से शत प्रतिशत बचे। ये लेने से होमियोपैथिक दवा का असर खत्म हो सकता है। उक्त होमियोपैथिक दवा का स्वस्थ व्यक्ति ही सेवन करे। होमियोपैथिक दवा के संदर्भ मे, संक्रमण से बचने के लिए, अपनी स्वेच्छा एवं अपने विवेक से निन्म समिति पदाधिकारियो से संपर्क कर, निःशुल्क होमियोपैथिक टैबलेट की शीशी, प्रति परिवार एक शीशी प्राप्त कर सकते हैं।
● श्री विष्णु शंकर पालीवाल-संवाद नंबर - 7976289944
● श्री एच आर पालीवाल-संवाद नंबर - 9660983434
● श्री नरेंद्र कुमार जोशी-संवाद नंबर- 9414816292
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sangeeta Joshi-Sangeeta Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406